चंडीगढ़. कभी एनडीए (NDA) की समर्थक रही शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू और किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को तलब करने के मामले में सुखबीर सिंह बादल ने सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों के जरिये किसानों को डरा-धमका रही है. वहीं, उन्होंने दावा किया है कि 9वें दौर की बातचीत असफल होने के बाद साफ हो गया है कि सरकार किसानों को थका रही है.
सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने ट्वीट किया ‘किसान नेताओं को किसान आंदोलन के समर्थकों को एनआईए और ईडी की पूछताछ के जरिये डराने धमकाने की केंद्र की कोशिशों की निंदा करता हूं. वे राष्ट्रविरोधी नहीं हैं.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘9वीं बार असफल बातचीत के बाद यह एकदम साफ हो गया है कि भारत सरकार केवल किसानों को थकाने की कोशिश कर रही है.’ कृषि कानूनों को लेकर बीते शुक्रवार को केंद्र और किसान संगठनों के बीच नौवें दौर की चर्चा हुई थी, जो असफल रही.
क्या था मामला
बता दें कि एनआईए ने सिद्धू और सिरसा समेत 40 अन्य लोगों को समन भेजा है. इन दोनों को अमेरिका के प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक समूह सिख्स फॉर जस्टिस के कानूनी सलाहकार गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ राजद्रोह के मामले से तार जुड़े होने के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, इस दौरान केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से मिल रहे समनों के खिलाफ सिरसा ने जमकर गुस्सा जाहिर किया था.