कोरोनाः Co-WIN ऐप में गड़बड़ी के चलते महाराष्ट्र में सोमवार तक बंद रहेगा टीकाकरण
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोविन ऐप में गड़बड़ी के चलते टीकाकरण कार्यक्रम 18 जनवरी तक रोक दिया गया है.
वैक्सीन को मिल रही प्रतिक्रिया पर हर्षवर्धन ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वैक्सीन को लेकर किसी को नाराजगी है. अनावश्यक चीजों को सार्वजनिक पटल रखे जाने से लोगों में भ्रम फैलेगा. विपक्ष को चाहिए कि वह काम पर ध्यान लगाए और हम लोगों की मदद करे.” उन्होंने कहा कि एक बहस शुरू की गई है कि स्वास्थ्य मंत्री या चुने गए जनप्रतिनिधियों ने वैक्सीन का टीका क्यों नहीं लगवाया? मुझसे पूछा गया कि मैंने टीका क्यों नहीं लगवाया. मैंने जवाब दिया कि मैं अपनी बारी की प्रतीक्षा करूंगा और ये तब लगेगा, जब 50 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.
उधर, ANI से बातचीत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “अगर जनप्रतिनिधि पहले वैक्सीन का टीका लगवाते हैं, तो लोग कहते हैं कि नेताओं ने खुद ही पहले लगवा लिया. लिहाजा हम इस तरह की बहस में पड़ना ही नहीं चाहते हैं.” केंद्रीय मंत्री ने कहा, “वैक्सीन, उसके प्रभाव और सुरक्षा को लेकर कुछ लोगों का एक धड़ा अफवाह फैला रहा है, जिससे समाज में लोगों के बीच भ्रांतियां फैल रही है. लेकिन, बड़े पैमाने पर लोगों ने बड़ी खुशी और जोशो जुनून से 16 जनवरी को वैक्सीन का टीका लगवाया है. देश के बड़े डॉक्टरों ने वैक्सीन का टीका लगवाया है.”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वैक्सीन हमारे लिए संजीवनी बनकर आई. ये कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत है, जो धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ेगी.