मोहाली. कोरोना महामारी के खौफ के बीच जहां अच्छी खबर है कि देश के 13 राज्यों में इसकी वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है, वहीं पंजाब में यह एक और अच्छी खबर है। सूबे की सरकार ने लोगों को कोविशील्ड का टीका मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने का ऐलान किया है। बुधवार को यह जानकारी लोहड़ी उत्सव में शामिल हुए प्रदेश के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने सांझा की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन की सुविधा के वादे से मुकर रही है।
बुधवार को पंजाब के साथ-साथ देश-दुनिया में बसे पंजाबी समुदाय की तरफ से लोहड़ी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी बीच प्रदेश सरकार की तरफ से भी मोहाली के फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल के जच्चा-बच्चा केंद्र में लड़कियों की लोहड़ी मनाई गई, जिसमें सूबे के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू मुख्य मेहमान थे। साथ ही प्रमुख स्वास्थ्य सचिव हुस्नलाल भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रशासन की तरफ से हाल ही में लड़के-लड़कियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया गया। उन्हें कंबल और मिठाई वगैरह बांटी गई। यहां लोहड़ी की आग जलाकर तिलांजलि दी गई, वहीं सभी ने नाच-गाकर इंजॉय किया।
कोविशील्ड की 20450 शीशियां पहुंच चुकी सूबे में
इस दौरान सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने प्रदेश में स्त्री-पुरुष लिंगनुपात के गड़बड़ाने के मसले पर सरकार के गंभीर होने की बात कही। वहीं कोरोना के मसले पर भी वह खुलकर बोले। सिद्धू ने कहा कि प्रदेश में कोविशील्ड की 20450 शीशियां पहुंच चुकी हैं। 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का शुरू हो जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूबे में 110 जगह तय की गई हैं, हर जगह 100 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
नहीं लिया जाएगा किसी से कोई पैसा: सेहत मंत्री
इसी दौरान सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने प्रदेश सरकार की तरफ से ऐलान किया कि प्रदेश में लोगों को कोविशील्ड के टीके मुफ्त लगाए जाएंगे। हालांकि देश के बाकी हिस्सों में अभी तक की जानकारी के अनुसार सिर्फ फ्रंट लाइन पर लड़ रहे लोगों को यह दवा मुफ्त मिलेगी, लेकिन सिद्धू ने ऐलान किया पंजाब में किसी भी जरूरतमंद से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। सारा खर्च सूबे की सरकार खुद वहन करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों को मुफ्त वैक्सीनेशन की सुविधा के वादे से मुकर रही है।