पटना. बिहार की राजधानी में मंगलवार को भरे बाजार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार पटना (Patna) के पुणे चौक इलाके में इंडिगो (Indigo) के स्टेट हैड रूपेश अपने ऑफिस से लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोलीबारी कर दी. वारदात में रूपेश घायल हो गए. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और फोर्स के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. वहीं एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि मौके पर जांच की जा रही है. साथ ही अपराधियों की जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि वारदात के पीछे कारण के बारे में अभी जानकारी नहीं लग सकी है.
#UPDATE: The Manager at IndiGo, who was shot at by unidentified bike-borne men in Punaichak area of Patna, dies. More details awaited. #Bihar https://t.co/YOJEAR3FJP pic.twitter.com/Ys8UyqBZFG
— ANI (@ANI) January 12, 2021
इलाके के लोगों में दहशत
भीड़ भरे इलाके में अचानक हुई गोलीबारी की वारदात के बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों में हैं और बाहर निकल कर कोई भी इस संबंध में बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश भी दी जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की सफलता नहीं मिल सकी है.
दो मासूम पीछे छोड़ गए रूपेश