कोरोना वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन LIVE:कोवीशील्ड के 34 बॉक्स लेकर पहली फ्लाइट पुणे से दिल्ली रवाना, 13 शहरों में डिलीवरी होगी

पुणे से दिल्ली रवाना हुई फ्लाइट में वैक्सीन के जो 34 बॉक्स भेज गए, उनका वजन 1088 किलो है।

0 1,000,223

पुणे. कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड की पहली खेप मंगलवार सुबह पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई। इससे पहले पूजा भी की गई। वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन में लगे ट्रकों का टेम्परेचर तीन डिग्री रखा गया। पुणे एयरपोर्ट से वैक्सीन के 478 बॉक्स देश के 13 शहरों में पहुंचाए जाएंगे। 34 बॉक्स लेकर पहली फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है।

पहले चरण में दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर में हवाई रास्ते से वैक्सीन पहुंचाई जा रही है। मुंबई में सीधे ट्रक के जरिए वैक्सीन भेजी जाएगी।

कोरोना वैक्सीन को हर शहर तक पहुंचाने के लिए कूल एक्स कोल्ड चैन लिमिटेड कंपनी के ट्रकों का इस्तेमाल हो रहा है।
कोरोना वैक्सीन को हर शहर तक पहुंचाने के लिए कूल एक्स कोल्ड चैन लिमिटेड कंपनी के ट्रकों का इस्तेमाल हो रहा है।

गुजरात को सबसे पहले मिलेगी वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप सबसे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट से गुजरात भेजी जा रही है। गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर बताया था कि उनके राज्य में वैक्सीन की पहली खेप सुबह पौने ग्यारह बजे पहुंचेगी। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट पर वैक्सीन की डिलीवरी होगी।

केंद्र ने छह करोड़ से ज्यादा डोज का ऑर्डर दिया
केंद्र सरकार ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को कोरोना वैक्सीन के छह करोड़ से ज्यादा डोज का ऑर्डर दिया। सरकार सबसे पहले देश के तीन करोड़ फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगवाएगी, जिसकी शुरुआत 16 जनवरी से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी और वैक्सीनेशन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.