दिल्ली में मुफ्त वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- हम कर रहे हैं जवाब का इंतजार
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने मुफ्त वैक्सीन (Free Vaccination) के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैंने यूनियन हेल्थ मिनिस्टर से फ्री वैक्सीनेशन की अपील की है और अब हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं.'
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination) को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. पहले चरण में 2 लाख 25 हजार हेल्थ वर्कर को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) रविवार को बताया कि कोरोना का टीका सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर जैसे पुलिस, सफाई कर्मचारी, जल बोर्ड के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. मुफ्त वैक्सीन (Free Vaccination) के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, ‘हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी केंद्र सरकार से अपील की है कि देश में सबको मुफ्त वैक्सीन दी जाए.
मुफ्त वैक्सीनेशन पर दिल्ली सरकार ने ये कहा
जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैंने यूनियन हेल्थ मिनिस्टर से फ्री वैक्सीनेशन की अपील की है और अब हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल हमारे पास इस इसके अतिरिक्त कोई सूचना अब तक नहीं आई है. फिलहाल हमारे पास इस इसके अतिरिक्त कोई सूचना अब तक नहीं आई है. केंद्र सरकार ने पहले भी हमारे कहने पर यूके से आने वाली फ्लाइट पर प्रतिबंध लगाया था. उम्मीद है कि इस बार भी वो हमारी मांगो पर ध्यान देंगे.’केंद्र सरकार ने पूरे देश में 5000 वैक्सीन सेंटर निर्धारित किए हैं. सभी वैक्सीन केंद्रों को किसी न किसी अस्पताल के साथ जोड़ा गया है. सभी केंद्रों पर 8-10 मेडिकल स्टाफ मौजूद होंगे. दिल्ली सरकार के मुताबिक, ‘दिल्ली में भी वैक्सीनेशन के लिए लगभग एक हजार केंद्र तैयार किए जा रहे हैं. हालांकि, केंद्र सरकार ने फिलहाल दिल्ली सरकार से 89 वैक्सीन सेंटर निर्धारित करने को कहा था. 40 सरकारी और 49 प्राइवेट अस्पतालों को इसके लिए चुना गया है.’
सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोरोना का टीका सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर जैसे पुलिस, सफाई कर्मचारी, जल बोर्ड के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएंगी. इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित 50 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएंगी. इस हिसाब से में पहले चरण में लगभग 51 लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.