बठिंडा में शनिवार रात को किसी ने झुग्गी में रह रहे एक बेसहारा को किसी ने जिंदा ही जला दिया। पुलिस और समाजसेवी संस्था ने खाक के ढेर में से बड़ी मुश्किल से अवशेष समेटे। प्रारंभिक जांच के मुताबिक वारदात को लूट के लिए अंजाम दिए जाने की आशंका प्रबल हो रही है। बहरहाल, मामले की जांच का क्रम जारी है।
घटना ठंडी सड़क स्थित रेलवे ग्राउंड की है, जहां रविवार सुबह एक व्यक्ति की जली हुई लाश बरामद हुई है। लाश 90 फीसदी जल चुकी थी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि मृतक एक भिखारी था और ग्राउंड के अंदर झुग्गी बनाकर रहता था। आशंका यह भी जताई जा रही है कि लूटपाट करने की नीयत से व्यक्ति पर हमलाकर उसे बाद में आग लगाकर जिंदा जलाकर उसकी हत्या कर दी गई है। चूंकि घटनास्थल के आसपास पुलिस को खून गिरा हुआ मिला है, इसीलिए इस वारदात को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।
सूचना के बाद समाज सेवी संस्था सहारा जनसेवा की टीम ने मौके पर पहुंचकर जल चुके शव के अवशेषों को समेटा, वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थाना कैनाल कॉलोनी के इंचार्ज SI राजिंदर कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल स्थित मोर्चरी में पहुंचाया दिया।
पुलिस अधिकारी की मानें तो मृतक की हत्या की गई है या उसके साथ कोई हादसा हुआ है, इसका सही पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। सबसे पहला प्रयास मृतक की शिनाख्त का होगा। उधर, सहारा जनसेवा के प्रधान विजय गोयल के मुताबिक रविवार सुबह सहारा वर्करों को सूचना मिली कि रेलवे ग्राउंड में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, जो पूरी तरह से जल चुका है। सूचना मिलने के बाद सहारा वर्करों की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की सूचना थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस को दी।
90 फीसदी जल चुकी इस लाश की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन रेलवे गांउड में आने वाले लोगों की मानें तो यह लाश गाउंड में रहने वाले एक बेसहारा व्यक्ति की है, जो भीख आदि मंगाकर गुजर चला रहा था और झुग्गी बनाकर ग्राउंड में ही सोता था। आशंक यह भी जताई जा रही है कि शनिवार रात को नशेड़ी किस्म के लोगों ने उससे लूटपाट करने के मकसद उसके साथ मारपीट की और गंभीर रूप से घायल करने के बाद उसे मार देने की नीयत से जिंदा जला दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले को हत्या मानकर इसकी जांच कर रही है।