10 जनवरी तक पहुंच जाएगी कोरोना वैक्सीन, पंजाब में सबसे पहले होगा हेल्थ वर्करों को टीकाकरण

पंजाब में कोरोना वैक्सीन 10 जनवरी तक पहुंच जाएगी। इसके बाद वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राज्य के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि पंजाब में सबसे पहले हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा ।

चंडीगढ़/मोहाली। पंजाब में आगामी 10 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन की डोज पहुंच जाएगी। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि सबसे पहले डेढ़ लाख हेल्थ वर्करों को टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद 70 साल से उपर के सीनियर सिटीजंस को टीके लगाए जाएंगे। पूरे राज्य में 700 से ज्यादा ऐसे प्वाइंट बनाए जाएंगे जहां पर टीकाकरण किया जाएगा।

सिद्धू ने कहा कि टीकाकरण अभियान के लिए कैटागरी बनाई गई जो कि बहुत जल्द सार्वजनिक कर दी जाएगी। सेहत मंत्री ने मोहाली में विकास कार्यों को लेकर चेेक वितरित किए। उन्‍होंने कहा कि पंजाब में टीकाकरण के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। सबसे पहले वैक्‍सीन कोरोना वायरस से लड़ रहे कर्मियों को दी जाएगी। इसके बाद 70 साल से ऊपर के ऐसे बुजुर्गों को वैक्‍सीन दी जाएगी जो किसी बीमारी से ग्रस्‍त हैं। इसके बाद राज्‍य में अन्‍य लोगों को वैक्‍सीन लगाई जाएगी

सेहत मंत्री ने कहा कि 31 मार्च से पहले ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) मोहाली को 25 करोड़ का एक ओर चेेक देगी। बीते नवंबर में 25 करोड़ गमाडा दे चुकी है। बलबीर सिद्धू ने कहा कि शहर में 100 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं, जबकि गमाडा से 31 मार्च तक 50 करोड़ रूपये की राशि निगम को मिल जाएगी।

सवाल के जवाब में सेहत मंत्री ने कहा कि अकालियों व भाजपा की तरफ से लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैंं। शहर का विकास एक जैसा हो रहा है। इसमें किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जा रहा। क्योंकि मोहाली के सभी पचास वार्डों में कांग्रेस की ओर से अपने उम्मीदवार उतारे जाने है। सिद्धू ने कहा कि भाजपा व अकाली दल व अन्य पार्टियां कब तक उम्मीदवार घोषित करेगी इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते, लेकिन कांग्रेस जल्द ही अपने उम्मीदवार मैदान में उतार देगी।

किसानों द्वारा भाजपा नेताओं के घर के बाहर जो गोबर फेंका जा रहा है इस पर सेहत मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए, लेकिन भाजपा नेताओं को भी चाहिए कि वे कोई भी बयान देने से पहले किसानों की भावनाओं को समझेंं। सवाल के जवाब में सिद्धू ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को मारने की धमकी देने संबंधी जो पोस्टर व बयानबाजी की जा रही है वह गलत है। सेहत मंत्री ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.