LPG Cylinder: नए साल के पहले दिन ही गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने नए साल के पहले दिन ही गैस सिलेंडर (Gas Cylinders) के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी है.
नई दिल्ली. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने नए साल के पहले दिन ही गैस सिलेंडर (Gas Cylinders) के दाम में बढ़ोत्तरी कर दी है. कंपनियों ने दिसंबर महीने में रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी कर 100 रुपये दाम बढ़ाए थे. जिसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई है. हालांकि बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. ये बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में की गई है.
पिछले एक महीने में व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दामों में 91 रुपए बढ़ोत्तरी की गई. नवंबर के महीने में 19 किलो कमर्शियल गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को 1290 रुपए में मिल रहा था, जबकि एक दिसंबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 91 रुपए बढ़ गए और सिलेंडर के दाम 1381.50 रुपए हो गए.
चार महानगरों में इतने रुपये की हुई बढ़ोत्तरी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 Kg वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 17 रुपये तक बढ़ोत्तरी की गई. दाम बढ़ने से 1,332 रुपये वाला सिलेंडर 1,349 रुपये का हो गया. वहीं कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,387.50 रुपये से बढ़कर 1,410 रुपये पर आ गई है. यहां कीमतों में 22.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. यहां घरेलू गैस की कीमत 720.50 रुपये है.
मुंबई और चेन्नई की बात करें तो यहां 1,297.50 रुपये प्रति सिलेंडर और 1,463.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है. इन दोनों महानगरों में 17 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है.
सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के साथ ही सब्सिडी को भी बंद कर दिया है. सरकार की ओर से पूर्व में गैस सिलेंडर लेने पर सब्सिडी भी दी जाती थी लेकिन बीते कई महीनों से सब्सिडी को भी बंद कर दिया है. इससे लोगों को दोहरी महंगाई की चपत लग रही है.