जगराओं, (लुधियाना) । पंजाब पुलिस ने पंजाब में अमन शांति की साजिश काे नाकाम करते हुए पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले काे गिरफ्तार किया है। लुधियाना के हलवारा एयरबेस पर डीजल मैकेनिक के रूप में काम करने वाला यह शख्स पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी कर रहा था। वह पाकिस्तान में बैठे आइएसआइ एजेंटों को हलवारा एयरबेस की खुफिया जानकारी अपने सहयोगियों की सहायता से भेजता था। मैकेनिक रामपाल सिंह से पूछताछ की जा रही है कि वह कब से इन गतिविधियों में संलिप्त है और उसने क्या-क्या जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों को भेजी है।
डीएसपी गुरबंस सिंह ने बताया कि SI जसवीर सिंह और पार्टी काे सूचना मिली थी कि रामपाल सिंह निवासी गांव टूसे पिछले कुछ वर्षों से कुवैत में रहकर आया है और अब हलवारा एयरबेस में डीजल मैकेनिक का काम करता है। पुलिस काे उसके दाे साथियाें सुखकिरण सिंह और साबिर अली की भी तलाश है।
रामपाल अपने साथी सुखकिरण सिंह उर्फ सुक्खा और साबिर अली समेत कट्टरपंथी संगठनों के साथ मिला हुआ है। गैरकानूनी गतिविधियां चलाकर पंजाब में माहौल खराब करने के लिए पाकिस्तान में बैठे आइएसआइ एजेंट अदनाल के साथ संपर्क में है और उन्हें एयरबेस की अंदरूनी खुफिया जानकारी और फोटो भेजता है। इस सूचना के आधार पर रामपाल सिंह, उसके साथ ही सुखकिरण सिंह निवासी गांव टूसा और साबिर अली निवासी लाल पीपल, थाना कालाअंब तहसील नाहन, जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश के खिलाफ थाना सुधार में मुकदमा दर्ज किया है।