Bathinda नगर निगम चुनाव- कांग्रेस ने मतदान के लिए 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की
-तीसरी लिस्ट में नौजवान व नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा
बठिंडा. बठिंडा नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से बुधवार को 10 ओर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। उससे पहले 12 उम्मीदवारों की घोषणा कांग्रेस दो चरणो में तर चुकी है। बुधवार को जारी सूची के बाद कांग्रेस 50 वार्डों के नगर निगम चुनावों में 22 लोगों को टिकट का आबंटन कर चुकी है।
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ़्तर की तरफ से जारी की इस सूची अनुसार कांग्रेस पार्टी की तरफ से नौजवान नेताओं को भी प्राथमिकता दी गई है। जिनमें वार्ड नं. 6 से कांग्रेसी नेता और पूर्व काऊंसलर बेअंत रंधावा, वार्ड नं. 42 से यूथ कांग्रेसी नेता सुखराज औलख, वार्ड नं. 46 से पूर्व ब्लाक प्रधान रत्न राही और वार्ड नं. 2 से नौजवान कांग्रेसी नेता एडवोकेट सुखदीप सिंह ढिल्लों को मैदान में उतारा गया है। इस तरह ही वार्ड नं. 4 से पूर्व काऊंसलर सुखदेव सिंह सुखा, वार्ड नं. 40 से कांग्रेसी नेता आत्मा सिंह, वार्ड नं. 23 से कांग्रेसी नेता गुरप्रीत बंटी की पत्नी किरण रानी, वार्ड नं. 25 से कांग्रेसी नेता चरनजीत भोला की पत्नी कमलजीत कौर, वार्ड नं. 3 से पूर्व काऊंसलर रजिन्दर सिद्धू की पत्नी बलजीत कौर और वार्ड नं. 7 से नीरज गर्ग पत्नी जगजीत (गिल पत्ती) को चयन मैदान में उतारा गया है। अब तक बठिंडा नगर निगम के 50 वार्डों में से कांग्रेस पार्टी 22 उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का कहना है कि आने वाले दिनों में बाकी रहते सभी वार्डों के उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निगम मतदान में शानदार जीत दर्ज करके बठिंडा में अपना मेयर बनाऐगी।