पठानकोट। खुफिया एजेंसियों द्वारा पंजाब में आतंकी घुसपैठ व हमले की आशंका केे इनपुट सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल व नरोट जैमल सिंंह में बीएसएफ व पुलिस ने सुरक्षा तंत्र मजबूत कर दिया है। यह क्षेत्र पूरी तरह से पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। क्षेत्र में पुलिस का सर्च आपरेशन तीन दिन से जारी है।
पुलिस ने रविवार को सुबह साढ़े चार बजे से यहां से चलने वाली पंजाब रोडवेज व अन्य निजी बसों पर भी नजर रखनी शुरू कर दी है। हर बस की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। प्रत्येक सवारी के सामान की जांच पड़ताल करने के उपरांत ही बसों को आगे जाने की इजाजत दी जा रही है। पुलिस ने विशेष रूप में बनिहाल से चंडीगढ़ जाने वाली पंजाब रोडवेज की बस पर नजर रखनी शुरू कर दी है।
बस चालकों को भी हिदायत जारी की गई है कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखें। कुछ भी संदिग्ध लगने पर इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें। इसके अलावा पुलिस-पब्लिक बैठक कर ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है। सभी से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को तुरंत देने को कहा गया है।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा सख्त : थाना प्रभारी
थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर नाकों पर तैनात जवानों को चौकसी बरतने के निर्देश उच्च अधिकारियों की ओर से जारी किए गए हैं। इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर सर्च आपरेशन भी चलाए जा रहे हैं।
पाकिस्तान से लगती राजताल पोस्ट से 3.160 किलो हेरोइन बरामद
अमृतसर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल ने राजताल पोस्ट से हेरोइन के 3.160 किलोग्राम के तीन पैकेट व फतेहपुर बुर्ज चौकी के पास से 13 फीट लंबी पाइप बरामद की है। राजताल पोस्ट के पास 71वीं वाहिनी के जवानों ने शनिवार देर रात कंटीली तार के पास हरकत होती देखी तो ललकारने पर पाकिस्तान से आए तस्कर लौट गए। जवानों ने इलाके में सुबह तलाशी अभियान चलाया तो हेरोइन के तीन पैकेट बरामद हुए।
उधर, 22वीं बटालियन ने भी गश्त के दौरान जीरो लाइन के पास गांव वेरा निवासी सुखविंदर सिंह के खेतों से प्लास्टिक की 13 फुट लंबी और पांच इंच चौड़ी पाइप बरामद की। पाइप पर मेड इन पाकिस्तान लिखा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तानी तस्करों ने कोहरे का फायदा उठा इस पाइप के जरिए भारतीय क्षेत्र में हेरोइन की खेप भेजी होगी जिसे भारतीय तस्कर निकाल कर ले गए।