विडियो-बठिंडा में भाजपा के समागम में किसानों का हंगामा, लाठी-पत्थर चले व कुर्सियां तोड़ी गई

-पुलिस के सामने हुआ जमकर हंगामा, किसान व भाजपा वर्कर आमने-सामने, लगाया धरना -भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की मिलीभगत से इस तरह के हंगामे करवाने का लगाया आरोप, हमलावरों पर केस दर्ज करने की मांग

बठिंडा. शहर में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित समागम में किसान संगठनों ने पहुंचकर जहां जमकर हंगामा किया वही भाजपा वर्करों के साथ हाथोंपाई कर समागम में रखी कुर्सियां तोड़ दी। यह पूरा हंगामा पुलिस फोर्स के सामने हुआ जबकि किसी भी पुलिस कर्मियों ने किसानों को रोकने की कोशिश नहीं की। भाजपा वर्करों ने आरोप लगाया कि किसानों के नाम पर कुछ लोग राजनीतिक संरक्षण में गुंडागर्दी पर उतर आए है।

इसमें कुछ लोगों ने मिलकर जहां समागम स्थल पर बैठे लोगों पर ईट व पत्थर बरसाएं वही कुर्सी तोड़कर समागम को रुकवा दिया। भाजपा ने आरोप लगाया कि राजनीतिक हित साधने के लिए कांग्रेस शहर का माहौल खराब कर रही है व गुंडागर्दी कर दूसरे दलों को दबाने की कोशिश कर रही है। इस घटना के बाद जहां किसानों ने धरना स्थल पर धरना लगाया वही इसके विरोध में भाजपा के वर्करों व नेताओं ने भी धरना लगा दिया। किसानों की तरफ से पुलिस की तरफ से लगाए गए बैरिकेट को भी तोड़ दिया गया इस दौरान एक पुलिस कर्मी भी बैरिगेट के नीचे आ गया लेकिन उसे गंभीर चोट नहीं लगी हैै।

भाजपा के नेता प्रशासन से समागम स्थल पर हंगामा कर गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करने की मांग कर रहे थे। वही मामला गंभीर होने व हंगामा बढ़ता देख एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसमें दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश जारी है।

जानकारी अनुसार 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंति पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अमरिक सिंह रोड पर उड़ाग पैलेस के सामने स्थित स्थान पर टैंट व कुर्सी लगाकर समागम का आयोजन किया जा रहा था। समागम भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से आयोजित किया गया। इस समागम को दोपहर 12 बजे शुरू किया जाना था।

प्रशासन ने किसानों की चेतावनी के मद्देनजर इलाके में पुलिस बल तैनात कर रखे थे लेकिन सी बीच सुरक्षा कर्मियों के सामने किसानों का झंडा लिए कुछ लोग समागम स्थल में पहुंचे व हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मंच पर बैठे लोगों को नीचे उतारने के साथ वहा पड़ी कुर्सियों को उठाकर तोड़ना व इधर-उदर फैंकना शुरू कर दिया।

किसानों के हंगामे के बाद भाजपा के कार्यकर्ता पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते।

हंगामे के बीच पुलिस पहले चुपचाप खड़ी देखती रही लेकिन जब भाजपा के वर्कर विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ खड़े हुए व सरकार व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू की तो पुलिस कर्मी किसानों को समझाने के लिए आगे आए। भाजपा के जिला शहरी प्रधान विनोद कुमार बिंटा ने आरोप लगाया कि किसानों के नाम पर सत्ताधारी दल के नेता गंदी राजनीति खेल रहे हैं। किसानों के नाम पर कुछ लोग वहां इकट्ठे हुए व आते ही उन्होंने समागम स्थल में हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर ईट व पत्थर भी फैंके व लाठियों से वर्करों पर वार करने शुरू कर दिए। गुंडागर्दी का यह खेल करीब आधा घंटा पुलिस के सामने चलता रहा जिससे स्पष्ट होता है कि सत्ताधारी कांग्रेस राज्य में दहश्त का माहौल बना रही है व शहर के व्यापारियों व आम लोगों को परेशान करने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि वह अपने घर में एक तरफ हाईकमान की तरफ से दिए प्रोग्राम को कर रहे थे व इस बात की जानकारी प्रशासन के पास भी दी गई लेकिन समागम शुरू होते ही पुलिस के सामने किसान नेता कहने वाले लोग वहां पहुंचे व उन्होंने गुंडागर्दी करना शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि पंजाब में लोकतंत्र व कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है। उनका समागम पूरी तरह से अटस बिहारी वाजपेयी जी को याद करने तक सीमित था व उन्होंने कभी किसानों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला इसके बावजूद शांतिपूर्वक चल रहे समागम में गुंडागर्दी कर हंगामा किया गया जिसे भाजपा किसी बी हालत में सहन नहीं करेगी। विनोद कुमार, आशुतोष तिवारी, संदीप अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस अगर इस तरह के दहश्त फैलाने वाले लोगों को आगे कर उन्हें डराने की कोशिश कर रही है तो वह उनकी गलत फहमी है।

वह उनकी इस तरह की हरकतों से डरने वाले नहीं है व इसका डट कर विरोध किया जाएगा वही जरूरत पड़ने पर अदालत का सहारा भी लेंगे।  दूसरी तरफ प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं नेे कहा कि उन्होंने तय किया है कि पंजाब में किसी बी जगह पर भाजपा को कोई समागम नहीं करने देंगे व न ही किसी नेता को शहर में दाखिल होने दिया जाएगा। इसी विरोध के चलते उन्होंने आज उड़ाग पैलेस के सामने अटल बिहारी वाजपेयी के ज्मदिवस पर आयोजित हो रहे समागम को रोका व विरोध प्रदर्शन किया है। ईट-पत्थर बरसाने की बात निराधार है। फिलहाल मामले में भाजपा व किसानों ने एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने धरना लगा रखा है व खबर लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.