खट्टर पर फूटा किसानों का गुस्सा:हरियाणा के CM की गाड़ी पर अंबाला में किसानों ने डंडे बरसाए, पुलिस से धक्का-मुक्की हुई

किसान खट्टर को काले झंडे दिखा रहे थे, पुलिस ने मुख्यमंत्री की गाड़ी को दूसरे रास्ते से निकालने की कोशिश की तो किसान भड़क गए।

अंबाला। कृषि बिलों के विरोध में किसानों का गुस्सा बढ़ रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मंगलवार को किसानों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। अंबाला में किसानों ने खट्टर के काफिले पर हमला कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों पर डंडे बरसाए, CM का काले झंडे दिखाए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में कई किसानों की पगड़ियां गिर गईं।

प्रदर्शनकारियों ने CM की गाड़ी पर भी डंडे मारे
किसान शांतिपूर्वक काले झंडे दिखा रहे थे, लेकिन पुलिस ने मुख्यमंत्री को दूसरे रास्ते से निकालने की कोशिश की। इससे किसान भड़क गए और उन्होंने गाड़ियों पर डंडे मारने शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री जिस गाड़ी में थे, उस पर भी डंडे मारे तो पुलिस ने रोका।

खट्टर अंबाला में नगर निगम चुनाव को लेकर बैठक करने आए थे। उसके बाद उन्हें भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी डॉ. वंदना शर्मा के समर्थन में जनसभा करनी थी। लेकिन, बैठक से निकलते ही किसानों ने उन्हें घेर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.