बंगाल में शाह का दूसरा दिन LIVE:अमित शाह शांति निकेतन पहुंचे, कम्युनिस्टों के बाद TMC का किला बने बोलपुर में रोड शो करेंगे
भाजपा के चुनावी अभियान के लिहाज से बोलपुर काफी अहम है। यह संसदीय क्षेत्र कभी कम्युनिस्ट पार्टी का अभेद किला था। 1971 से 2014 तक लगातार यहां कम्युनिस्ट पार्टी का राज रहा। इनमें चार बार सरादिश रॉय और सात बार दिग्गज नेता सोमनाथ चटर्जी ने चुनाव जीता। 2014 में तृणमूल कांग्रेस ने यह किला जीत लिया। दो बार से इस सीट पर उसी का कब्जा है।
कोलकाता. गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है। वह अभी शांति निकेतन पहुंचे हैं। यहां उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विश्वभारती विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद बांग्लादेश भवन सभागार में उनका भाषण होगा। दोपहर दो बजे बोलपुर में वे रोड शो करेंगे। शाह शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
पश्चिम बंगालः गृह मंत्री अमित शाह ने बीरभूम ज़िले के बोलपुर में एक बाउल गायक के घर पर खाना खाया, इस दौरान उनके साथ पार्टी के दूसरे नेता भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/Sj9Sh38F1S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2020
भाजपा के चुनावी अभियान के लिहाज से बोलपुर काफी अहम है। यह संसदीय क्षेत्र कभी कम्युनिस्ट पार्टी का अभेद किला था। 1971 से 2014 तक लगातार यहां कम्युनिस्ट पार्टी का राज रहा। इनमें चार बार सरादिश रॉय और सात बार दिग्गज नेता सोमनाथ चटर्जी ने चुनाव जीता। 2014 में तृणमूल कांग्रेस ने यह किला जीत लिया। दो बार से इस सीट पर उसी का कब्जा है।
#WATCH | Union Minister Amit Shah attends a cultural programme at Visva-Bharati University in Shantiniketan, Birbhum, West Bengal.
Shah is on a two-day visit to the state, which will conclude today. pic.twitter.com/uUCcSR8jLk
— ANI (@ANI) December 20, 2020
दौरे का पहला दिन धमाकेदार रहा
शाह ने अपने दौरे की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की। मिदनापुर में हुई उनकी रैली में तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक, एक सांसद, पूर्व सांसद और CM ममता बनर्जी के खास रहे शुभेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हो गए। यहां अमित शाह ने कहा कि अच्छे लोग भाजपा के साथ आ रहे हैं।
शाह ने रामकृष्ण आश्रम से मिशन बंगाल शुरू किया
अमित शाह ने मिशन बंगाल की शुरुआत रामकृष्ण आश्रम जाकर की। यहां उन्होंने रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के घर गए और उनके परिवार वालों से मुलाकात की। यहां उन्होंने कहा कि खुदीराम बोस के घर आकर नई ऊर्जा का अनुभव कर रहा हूं।
पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव
इस समय केंद्र और ममता सरकार के संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले और राज्य के अधिकारियों से जवाब-तलब के कारण यह तल्खी ज्यादा बढ़ गई है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव भी हैं। इस बीच अमित शाह का दौरा अहम हो जाता है।
आज मेरे लिए बड़े सौभाग्य का दिन है कि मुझे विश्वभारती में जाकर उस महामानव को श्रद्धांजलि देने का मौका मिला जिसने दुनियाभर में भारतीय ज्ञान, दर्शन, कला, साहित्य की गूंज मजबूत की। गुरु देव और महात्मा गांधी जहां रहे थे मैंने वहां कुछ समय बितायाः गृह मंत्री अमित शाह https://t.co/Nfk4n2RZRl pic.twitter.com/J7LGZV9BGB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2020
20 दिसंबर को शाह के प्रोग्राम
- गृह मंत्री अमित शाह शांति निकेतन पहुंचे हैं। यहां के बांग्लादेश भवन सभागार में उनका भाषण होगा।
- यहां से वह बीरभूम के लिए रवाना हो जाएंगे। वह बीरभूम के श्यामबती, पारुलदंगा में दोपहर 12.50 बजे बाउल गायक परिवार के साथ भोजन करेंगे।
- दोपहर दो बजे अमित शाह बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक रोड शो करेंगे।
- शाम 4.45 बजे वह मोहोर कुटीर रिसॉर्ट में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद दिल्ली के रवाना हो जाएंगे।
गृह मंत्री अमित शाह के शांति निकेतन दौरे के बीच तृणमूल कांग्रेस ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी कैंपस में लगी तस्वीरों का मुद्दा उठाया है. टीएमसी ने कहा है कि विश्वविद्यालय में बीजेपी ने जो पोस्टर लगाए हैं उनमें अमित शाह की तस्वीर गुरुदेव टैगोर की तस्वीर से ऊपर है. बंगाल सरकार में मंत्री और टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि बीजेपी और अमित शाह ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है.
बता दें कि अमित शाह के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. अमित शाह आज गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर की जन्मभूमि बीरभूम में हैं. बीरभूम में अमित शाह ने शांति निकेतन स्थित विश्व भारती यूनिवर्सिटी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
अमित शाह के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस में अमित शाह की तस्वीरें लगाई हैं. इन तस्वीरों में अमित शाह सबसे ऊपर दिख रहे हैं. उनके नीचे गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर का स्केच बना हुआ है.
तृणमूल कांग्रेस ने इस तस्वीर को मुद्दा बना लिया है. टीएमसी सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि बीजेपी को बंगाल की संस्कृति मालूम नहीं है. उन्होंने कहा है कि गुरुदेव की तस्वीर को नीचे रखकर बीजेपी और अमित शाह ने गुरुदेव टैगोर का अपमान किया है.
शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय में अमित शाह सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रवींद्र संगीत पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया.