Supreme Court में Kisan Andolan पर बड़ी बात : CJI ने कहा-विरोध करने का अधिकार सही पर…, यहां पढ़ें 20 खास बातें

Kisan Andolan: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि किसानों को अहिंसक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है. साथ ही न्यायालय ने कहा कि वह इन विवादास्पद कृषि कानूनों के संबंध में कृषि विशेषज्ञों, किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों की एक निष्पक्ष तथा स्वतंत्र समिति गठित करने पर विचार कर रहा है.

0 990,164
नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलित किसानों के प्रदर्शन को हटाने संबंधी याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.  चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एस. ए. बोबड़े, जस्टिस ए. एस. बोपन्ना और जस्टिस रामासुब्रमणियन की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम आज कानूनों की वैधता पर कोई निर्णय नहीं लेंगे, हम केवल विरोध के अधिकार और देश में कहीं भी मुक्त आवाजाही के अधिकार पर निर्णय लेंगे.

पीठ ने कहा कि अगर किसान और सरकार वार्ता करें तो विरोध-प्रदर्शन का उद्देश्य पूरा हो सकता है और हम इसकी व्यवस्था कराना चाहते हैं. कोर्ट ने कहा कि हम किसानों के विरोध-प्रदर्शन के अधिकार को सही ठहराते हैं, लेकिन विरोध अहिंसक होना चाहिए. अदालत ने कहा कि हम कृषि कानूनों पर बने गतिरोध का समाधान करने के लिए कृषि विशेषज्ञों और किसान संघों के निष्पक्ष और स्वतंत्र पैनल के गठन पर विचार कर रहे हैं.

यहां पढ़ें किसानों के प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से जुड़ी 20 खास बातें
  1. सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन को लेकर सुनवाई अभी टल गई है. अदालत में किसी किसान संगठन के ना होने के कारण कमेटी पर फैसला नहीं हो पाया. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वो किसानों से बात करके ही अपना फैसला सुनाएंगे. आगे इस मामले की सुनवाई दूसरी बेंच करेगी. सुप्रीम कोर्ट में सर्दियों की छुट्टी है, ऐसे में वैकेशन बेंच ही इसकी सुनवाई करेगी.
  2. सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की जाने वाली संभावित कमेटी में पी साईनाथ, भारतीय किसान यूनियन और दूसरे संगठनों को बतौर सदस्य शामिल किया जा सकता है. कमेटी जो रिपोर्ट दे, उसे मानना चाहिए. तब तक प्रदर्शन जारी रख सकते हैं.
  3. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायधीश ने कहा कि दिल्ली को ब्लॉक करने से यहां के लोग भूखे रह सकते हैं. आपका (किसानों) मकसद बात करके पूरा हो सकता है. सिर्फ विरोध प्रदर्शन पर बैठने से कोई फायदा नहीं होगा.
  4. CJI ने कहा कि हम सब पक्षकारों को सुनने के बाद ही आदेश जारी करेंगे. कोर्ट ने कहा कि हम किसान संगठनों को सुन कर आदेश जारी करेंगे. वैकेशन बेंच में मामले की सुनवाई होगी. SG ने कहा कि शनिवार को मामले की सुनवाई कर लें.
  5. CJI का कहना है कि किसानों को बड़ी संख्या में दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जानी चाहिए या नहीं, यह पुलिस का फैसला होगा, न अदालत का और न कि सरकार का जिसका आप विरोध कर रहे हैं.
  6. CJI ने याचिकाकर्ता से पूछा आपने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी किसको किसको दी? याचिकाकर्ता ने कहा भारतीय किसान यूनियन, टिकैत आदि को दिया. CJI ने पूछा क्या किसान संगठनों के आज सुनवाई में शामिल न होने पर भी हम कमिटी का गठन कर दे?​
  7. CJI ने कहा कि जो लोग प्रदर्शन के लिए राम लीला मैदान जायेंगे वो शांति रखेगे या नहीं ये नहीं कह सकते. साल 1989 में एक प्रदर्शन हुए था महाराष्ट्र किसानों का जो बाद व्यापक था. उस प्रदर्शन मैं इतने लोग थे कुछ भी हो सकता था.​
  8. CJI ने कहा कि दिल्ली को ब्लॉक करने से दिल्ली के लोग भूखे हो जाएंगे. आपका उद्देश्य तब तक पूरा नही होगा जब तक बातचीत न हो. अगर ऐसा नही हुआ तो आप सालों तक प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे लेकिन कोई नतीजा नही निकलेगा.​
  9. CJI ने कहा कि कोर्ट इस तरह के मॉब को कंट्रोल नही कर सकती. ये लॉ ऑर्डर/पुलिस पर छोड़ देना चहिए. किसी का अधिकार किसी दूसरे के अधिकारों का हनन नही कर सकता. CJI ने पूछा कि हम जानना चाहते है कि इतनी बड़ी भीड़ अगर शहर में आना चाहती है तो किसी तरह का नुकसान नहीं होगा?
  10. CJI ने पूछा क्या ये सही है कि वो अगर एक रास्ते पर बैठे है तो पूरा शहर प्रभावित हो रहा है? इस पर अटॉर्नी जनरल ने कहा कि उन्होंने बॉडर को बंद कर रखा है. फिर सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि टिकरी, सिंघु बॉडर को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है.
  11. CJI ने कहा कि हमें कल पता चला कि सरकार बातचीत कर इस मामले का हल नही निकाल पा रही है. इस पर AG ने कहा कि वो इस लिए क्योंकि संगठन जिद्द पर अड़े है. AG ने कहा कि जो किसानों ने रास्ता ब्लॉक किया है उसे हटाया जाए ताकि लोगो को फ्री मूवमेंट का रास्ता मिले​.
  12. CJI ने कहा कि हम सोच रहे है एक कमिटी बनाए जाएं. जिसमें स्वतंत्र लोग हो. कमिटी के लोग अपनी रिपोर्ट दे बातचीत कर. इस बात को भी ध्यान रखे कि पुलिस हिंसा न करें. प्रदर्शन चलता रहे लेकिन रास्ता जाम कर के नही.
  13. CJI- हम मामले का आज ही निपटारा नहीं कर रहे. बस देखना है कि विरोध भी चलता रहे और लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन न हो. उनका जीवन भी बिना बाधा के चले. CJI ने कहा कि प्रदर्शन का एक गोल होता है,सरकार और किसानों के बीच बातचीत होनी चाहिए.. CJI ने कहा कि इस लिए हम कमिटी के गठन के बारे में सोच रहे हैं.
  14. CJI ने कहा कि हम प्रदर्शन को नही रोक रहे है. इस लिए कमिटी के गठन करना चाहते है कि सभी पक्ष अपनी बात रहे. CJI लेकिन ये भी सुनिश्चित करना चाहते है कि किसी भी नागरिक के अधिकारों का हनन न हो. न ही कोई हिंसा हो. प्रदर्शन का एक गोल होता है जो बिना हिंसा के अपने लक्ष्य को पाया जा सकता है.आजादी के समय से देश इस बात का साक्षी रहा है.
  15. CJI ने कहा कि किसानो के प्रदर्शन का अधिकार है लेकिन कैसे ये सवाल है. CJI ने कहा कि हमें ये देखना होगा कि किसान अपना प्रदर्शन भी करे और लोगों के राइट्स का उल्लंघन न हो. CJI ने कहा कि हम “राइट टू प्रोटेस्ट” के अधिकार में कटौती नही कर सकते. CJI ने कहा कि हम ये भी नही कह सकते कि आप प्रदर्शन के पहले एक तय रकम जमा करें.
  16. CJI ने कहा कि हमने क़ानून के खिलाफ प्रदर्शन के अधिकार को मूल अधिकार के रूप में मान्यता दी है, उस अधिकार में कटौती का कोई सवाल नहीं ,बशर्ते वो किसी और की ज़िंदगी को प्रभावित न कर रहा हो। साल्वे का जवाब – कोई भी अधिकार अपने आप में असीमित नहीं।अभिव्यक्ति की आज़ादी का अधिकार भी सीमाएं है.
  17. सुनवाई के दौरान वकील हरीश साल्वे ने कहा की ज्यादातर लोग एनसीआर मैं रहते है उनको काम करने के लिए दिल्ली आना होता है. आप सरकार को झुकाने के लिए उन्हें परेशान कर रहे है. साल्वे ने कहा कि अगर कोई पब्लिक संपति को नुकसान पहुँचता है तो डेमेज उससे वसूला जाए. सरकार उन लीडर्स से संपर्क करे और सुनिश्चित करे कि अगर कोई घटना होती है तो वसूली उनसे की जाए. वकील साल्वे ने कहा कि आज लोगों का रोजगार छिन रहा है. अपने काम के लिए पड़ोसी शहर में नहीं जा पा रहे
  18. सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल ने कहा कि संगठन हां या ना पर अड़े हैं. इसलिए कमिटी के लोगों को आप कहिएगा की नियम दर नियम बात करें. AG ने कहा कि COVID को लेकर एक महत्वपूर्ण चिंता है. यहां तक कि खुद बिना मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग के इस तरह का विरोध प्रदर्शन जारी रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का गुरुवार को 22वां दिन है। किसानों को सड़कों से हटाने की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबडे की बेंच में आज दोबारा सुनवाई हुई। कोर्ट ने सरकार और किसानों दोनों को सलाह दी। सरकार से कहा कि कृषि कानूनों को होल्ड करने की संभावना तलाशें। वहीं, किसानों को नसीहत दी कि विरोध का तरीका बदलें।

कोर्ट रूम LIVE

चीफ जस्टिस की 8 बड़ी बातें

  • हम अभी कृषि कानूनों की वैधता पर फैसला नहीं करेंगे। हम किसानों के प्रदर्शन और नागरिकों के बुनियादी हक से जुड़े मुद्दे पर ही फैसला सुनाएंगे।
  • हम कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने के बुनियादी हक को मानते हैं और इसे छीनने का कोई सवाल नहीं उठता। बात सिर्फ यही है कि इससे किसी की जान को खतरा नहीं होना चाहिए।
  • किसानों को प्रदर्शन का हक है। हम उसमें दखल नहीं देंगे, लेकिन प्रदर्शन के तरीकों पर हम गौर करेंगे। हम केंद्र से कहेंगे कि जिस तरह से प्रदर्शन किया जा रहा है, उसमें थोड़ी तब्दीली लाएं ताकि इससे आवाजाही करने के नागरिकों के अधिकार पर असर न पड़े।
  • प्रदर्शन करना तब तक संवैधानिक है, जब तक कि उससे किसी की प्रॉपर्टी को नुकसान न पहुंचे या किसी की जान को खतरा न हो।
  • केंद्र सरकार और किसानों को बातचीत करनी चाहिए। हम इस पर विचार कर रहे हैं कि एक निष्पक्ष और स्वतंत्र कमेटी बनाई जाए ताकि दोनों पक्ष उसमें अपनी बात रख सकें।
  • यह कमेटी जिस फैसले पर पहुंचेगी, उसे माना जाना चाहिए। तब तक प्रदर्शन जारी रखा जा सकता है। इस कमेटी में पी साईनाथ, भारतीय किसान यूनियन जैसे लोगों को मेंबर बनाया जा सकता है।
  • दिल्ली को अगर आप ब्लॉक करते हैं तो शहर के लोगों तक खाने का सामान नहीं पहुंचेगा। बातचीत से आपका मकसद पूरा हो सकता है। धरने पर बैठे रहने से मदद नहीं मिलेगी।
  • हम भी भारतीय हैं। हम किसानों की हालत से वाकिफ हैं। आपके मकसद से हमदर्दी रखते हैं। आपको सिर्फ अपने विरोध का तरीका बदलना है। हम भरोसा देते हैं कि आपकी बात सुनी जाएगी।
  • केंद्र सरकार इस पर सोचे कि कानून पर फिलहाल रोक लगाने की क्या संभावनाएं हैं। क्या सरकार सुप्रीम कोर्ट को यह भरोसा दिला सकती है कि इस मामले की सुनवाई होने तक वह कानून को अमल में नहीं लाएगी?

केंद्र ने कहा- ये लोग गांव में जाएंगे तो कोरोना फैलाएंगे

  • पंजाब सरकार की ओर से पेश वकील पी चिदंबरम ने कहा कि कई किसान पंजाब से हैं। अगर किसानों और सरकार के बीच बातचीत के लिए कुछ लोगों को जिम्मेदारी दी जाती है तो पंजाब सरकार को इस पर ऐतराज नहीं है। किसानों और केंद्र सरकार को फैसला करना है कि कमेटी में कौन रहेगा।
  • सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियां सुनने के बाद अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि इन प्रदर्शनकारियों में से कोई भी मास्क नहीं पहनता। ये समूह में बड़ी तादाद में बैठते हैं। चिंता कोरोना की है। ये लोग गांव में जाएंगे और वहां कोरोना फैलाएंगे। किसान दूसरों के बुनियादी हक का हनन नहीं कर सकते।
  • जब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कानून को अमल में लाने पर रोक लगाने के बारे में विचार करने को कहा कि अटॉर्नी जनरल ने पूछा- अगर ऐसा हुआ तो किसान चर्चा करने के लिए नहीं आएंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.