हम कृषि बिल के मसले पर SC द्वारा कमेटी बनाए जाने का स्वागत करते हैं: केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश

केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि इस कमेटी के सामने सरकार और किसान दोनों अपना पक्ष रखेंगे. यह अच्छी बात है. गुरुवार को जो भी निर्णय सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस संबंध में लिया जाएगा, हम उसी के हिसाब से काम करेंगे.

0 990,171

नई दिल्ली. केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि बिल के मसले पर कमेटी बनाए जाने का सरकार स्वागत करेगी. उन्होंने कहा कि हम किसानों के मुद्दे जल्द से जल्द सुलझाना चाहते हैं. इस कमेटी के सामने सरकार और किसान दोनों अपना पक्ष रखेंगे. यह अच्छी बात है. गुरुवार को जो भी निर्णय सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस संबंध में लिया जाएगा, हम उसी के हिसाब से काम करेंगे.

गौरतलब है कि आज किसानों के मुद्दे पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह इस मामले पर एक कमेटी बनाना चाहता है. इस कमेटी में देश भर के किसान यूनियन के प्रतिनिधित होंगे. इससे दोनों पक्ष अपनी बात रख सकेंगे. कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो जल्दी ही यर राष्ट्रीय मुद्दा बन जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो किसान संगठनों का पक्ष सुनेंगे, साथ ही सरकार से पूछा कि अबतक समझौता क्यों नहीं हुआ. अदालत की ओर से अब किसान संगठनों को नोटिस दिया गया है, अदालत का कहना है कि ऐसे मुद्दों पर जल्द से जल्द समझौता होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम कल आंदोलनकारी संगठनों को भी सुनेंगे. एक कमिटी बनाएंगे. इसमें आंदोलनकारी संगठनों के साथ, सरकार और देश के बाकी किसान संगठनों के भी लोग होंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.