कोरोना देश में:नेवी के वाइस एडमिरल श्रीकांत की कोरोना से मौत; दिल्ली हाईकोर्ट ने एम्स में नर्सों की हड़ताल पर रोक लगाई

वहीं, AIIMS दिल्ली में नर्सिंग यूनियन की हड़ताल पर दिल्ली हाईकोर्ट की रोक लगा दी है। कोर्ट ने उन्हें काम पर लौटने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी। इससे पहले कोरोना महामारी के बावजूद नर्सिंग यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था। एम्स ने उनसे आंदोलन वापस लेने और काम पर लौटने की अपील की थी। उनकी मांगों में छठे केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करना और अनुबंध पर भर्ती खत्म करना शामिल है।

0 990,112

नई दिल्ली। नेवी के सबमरीन एक्पर्ट वाइस एडमिरल श्रीकांत का सोमवार रात कोरोना से निधन हो गया। वे प्रोजेक्‍ट सी-बर्ड के डायरेक्‍टर जनरल थे और इससे पहले वह NDC के इंस्पेक्टर जनरल न्यूक्लियर सेफ्टी और कमांडेंट भी रह चुके हैं। इंडियन नेवी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया।

वहीं, AIIMS दिल्ली में नर्सिंग यूनियन की हड़ताल पर दिल्ली हाईकोर्ट की रोक लगा दी है। कोर्ट ने उन्हें काम पर लौटने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी। इससे पहले कोरोना महामारी के बावजूद नर्सिंग यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था। एम्स ने उनसे आंदोलन वापस लेने और काम पर लौटने की अपील की थी। उनकी मांगों में छठे केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करना और अनुबंध पर भर्ती खत्म करना शामिल है।

देश में अब तक 99.06 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 94.21 लाख ठीक हो गए और 1.43 लाख की मौत हो गई। सोमवार को 21 हजार 791 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। 34 हजार 313 ठीक हो गए और 353 की मौत हो गई। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

24 घंटे में करीब 13 हजार एक्टिव केस कम हुए
देश में कोरोना के एक्टिव केसों (इलाज करा रहे मरीज) में इस महीने अब तक 96 हजार 444 की कमी आई है। इनकी संख्या अब सिर्फ 3.38 लाख रह गई है। सोमवार को 12 हजार 892 एक्टिव केस कम हो गए। यह इस महीने की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। 7 दिसंबर को 13 हजार 476 एक्टिव केस कम हुए थे।

कोरोना अपडेट्स

  • IIT मद्रास में एक दिसंबर से अब तक करीब 183 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कैम्पस में शुरुआती दो केस 1 दिसंबर को ही मिले थे। इसके बाद 10 दिसंबर फिर 14 दिसंबर को कुछ और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इसके बाद इस कैम्पस को कोविड हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था।
  • देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा साढ़े पंद्रह करोड़ के पार हो गया है। सोमवार को 9.93 लाख टेस्ट किए गए।
  • उत्तराखंड के 93 हजार से अधिक हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने यह जानकारी मंगलवार को दी।
  • मध्यप्रदेश में 18 दिसंबर से 10वीं और 12वीं की रेगुलर क्लासेस लगेंगी। यह फैसला बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 9वीं और 11वीं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला जिला प्रशासन पर छोड़ दिया गया है। पहली से 8वीं तक के स्कूलों को खोलने का फैसला कोरोना संक्रमण की समीक्षा के बाद लिया जाएगा। यह फैसला एमपी बोर्ड और CBSE स्कूलों पर लागू होगा।
  • हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में नाइट कर्फ्यू 5 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। शादी और अन्य कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा 50 लोगों के शामिल होने का नियम भी लागू रहेगा। यहां करीब सात हजार कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। राज्य की आबादी 73 लाख है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 8% है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.