बठिंडा. कोर्ट में शादी करवाने वाले नवदंपती पर लड़की के परिजनों ने जिला अदालत के बाहर हमला बोल दिया। जिसमें कार तोड़कर लड़की के परिजन उसे जबरन उठाकर ले गए। मंगलवार की दोपहर जब उक्त दंपति कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के लिए आया तो उसके परिजनों ने फिर से लड़के व लड़की पर हमला कर दिया व लड़की को अपने साथ उठाकर ले गए।
इस दौरान लड़के के काफी गंभीर चोट लगी है जबकि जिस कार में लड़का व लड़की आए थे उसे बुरी तरह से तोड़ दिया है। मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर सीसीटीवी फुटेज हासिल कर आरोपियों के खिलाफ कारर्वाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार गोनियाना मंडी वासी लड़की आंचल ने बठिंडा के आदर्श नगर वासी युवक के साथ एक सप्ताह पहले प्रेम विवाह करवाया था व इस बाबत कोर्ट में अप्लीकेशन दी थी। इसी आवेदन पर मंगलवार को लड़के व लड़की के बयान दर्ज होने थे। गौरतलब है कि इससे पहले भी तीन दिसंबर को एक अन्य मामले में बठिंडा के तिकोनी चौक में लड़की के भाई और मामा ने कार को रोककर लड़के और लड़की को नीचे उतारकर पीटना शुरू कर दिया था।
मौके पर पहुंचे चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस मुलाजिमों ने बीच बचाव किया तो आरोपी वहां से भाग गए। हमले में नवदंपती को चोटें आई जब कि आरोपियों ने कार को भी तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर लिया था। इसी तरह आज मंगलवार को जिला अदालत में बयान दर्ज करवाने के लिए युगल पहुंचा था। इसी दौरान जब लड़का व लड़की कोर्ट में पेश होने आए तो परिसर के बाहर करीब 12 लोगों ने उन्हें घेर लिया व कार से बाहर आने के लिए कहा। लड़का-लड़की जब कार से बाहर नहीं निकले तो कार के शीशे तोड़ दिए व लड़के को बाहर निकालकर मारपीट करना शुरू कर दी। इसमें लड़का गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि हमलावर लड़की को उठाकर अपने साथ लेकर फरार हो गए।