बठिंडा, 13 दिसंबर(जोशी). जिले में लूटपाट करने व स्नैचिंग करने वाले गिरोह के हौसले बुलंद है जबकि पुलिस उक्त लोगों पर नकेस कसने में नाकाम हो रही है। यही कारण है कि दिनदिहाड़े लोगों को प्रमुख बाजारों में निशाना बनाया जा रहा है। रविवार की सांय ऐसे ही एक मामले में दो मोटरसाइकिल सवार स्नैचरों ने जहां महिला की सोने की चैनी छीनी वही रास्ते में उन्हें रोकने के लिए आगे आए लोगों पर रिवाल्वर से फायर कर दिए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहश्त का माहौल है वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार रविवार की सांय पांच बजे के करीब बठिंडा के बैंक बाजार में दिनदहाड़े 2 नौजवान एक महिला की गले में डाली सोने की चेन छीनकर फरार हो गए लेकिन इसी दौरान सिरकी बाजार की तरफ जाते मौड़ में एक सामने से मोटरसाइकिल आ गया जिसमें वह टकरा गए। इसके बाद आसपास के दुकानदारों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो एक लुटेरे ने रिवाल्वर निकालकर 3 हवाई फायरिंग कर दी। इसके बाद दहश्त में आए लोग पीछे हट गए व आरोपी मौका देखकर सिरकी बाजार की तरफ भाग गए। यह पूरी घटना सामने लवगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इसके बाद लोगों ने थाना कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसमें थाना प्रभारी दविंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दविंदर सिंह ने बताया कि मामले में महिला के बयान लेने के साथ आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कर आरोपी लोगों की पहचान की जा रही है व जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि 10 दिन पहले भी लूटपाट की ऐसी वारदात शहर में हुई थी जिसमें एक महिला अध्यापक का बैग लेकर आरोपी अजीत रोड से मिनी सचिवालय की तरफ भाग रहे थे जिसमें उनका वाहन भी एक कार चालक से टकरा गया था व लोगों ने उन्हें मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। उक्त सभी आरोपी नाबालिग थे व इससे पहले भी तीन इसी तरह की वारदात धोबिनाया रोज व भागू रोड के पास घटित हो चुकी है।