किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए बठिंडा से मोटरसाइकिल रोष मार्च

- पंजाबी एडवैंचरर्ज क्लब की अगुआई में बठिंडा से शुरु हुआ मार्च।

0 990,031
बठिंडा। पंजाबी एडवैंचरर्ज बठिंडा की ओर से किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए बठिंडा से लेकर दिल्ली तक मोटरसाइकिल मार्च निकाला गया।  बठिंडा के गुरुद्वारा किला मुबारक से इस रोष मार्च की शुरुआत की गई। पंजाबी एडवैंचरर्ज बठिंडा के उप प्रधान सुखमंदर सिंह चट्ठा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून पास करके किसानों के साथ धोखा किया है। इसका सीधे तौर पर किसानों व आढ़तियों को तो नुकसान है ही साथ ही हर आमजन को भी इसका नुकसान होगा। क्योंकि जब बाजार में मनोपली होगी तो वे मनमर्जी के दाम पर अपने प्रोडक्ट्स को बेचेंगे।  उन्होंने कहा कि किसानों से 7 रुपये किलो के हिसाब से खरीदी हुई मक्का की छल्ली  को माल में 85 रुपये में तो अभी ही बेचा जा रहा है। आने वाले दिनों में तो वे लूट ही मचा देंगे।  उन्होंने हर वर्ग के लोगों को इस संघर्ष में शामिल होने का आहवान किया।  पंजाबी एडवैंचरर्ज बठिंडा के कैशियर रघबीर सिंह खारा ने  कहा कि यह संघर्ष अकेले किसानों का नहीं है बल्कि जो भी व्यक्ति अनाज खाता है,यह संघर्ष उसका है। जसविंदर सिंह बराड़ ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पंजाब हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों से भी लोग इस संघर्ष के लिए लामबंद हुए हैं। जसवंत कौशिक ने कहा कि कोई भी पंजाबी ऐसा न रहे जो इस संघर्ष में अपनी हाजिरी न लगा पाए। क्योंकि इस समय देश का इतिहास रखा जा रहा है और जो इस इतिहास में अपनी हाजिरी दर्ज नहीं करा पाया,उसको जिंदगी भर अपने आप पर मलाल रहेगा। इस मौके पर फ्रीडम फाइटर उत्तराधिकारी एसोसिएशन के प्रधान मनजीतइंद्र सिंह बराड़ ने एसोसिएशन की ओर से क्लब को सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति दिल्ली संघर्ष में नहीं जा सकता,उसको किसी न किसी रूप में अपना सहयोग जरूर देना चाहिए। इस मौके पर राजिंदर सिंह धनोया,जसपाल संधू,महासचिव भुपिंदर सिंह मान,फतेहपाल सिंह मल्ही,हरप्रीत सिंह रामेआणा,गुरजीत संधू, गुरइनायत सिंह,हरप्रीत बराड़,लवप्रीत सिंह,हरविंदर सिंह,रनजोध सिंह,बलविंदर सिंह,धनवंत सिंह,भिंदर सिंह,बलविंदर सिंह घोचा,जगरूप सिंह रूपी,गुरप्रीत सिंह बराड़,नंबरदार गुरदर्शन सिंह बादल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.