बठिंडा। शहर के बसंत बिहार स्थित गली नंबर 5 में रह रहे सीआईडी के पूर्व इंस्पेक्टर ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रिटायर्ड इंस्पेक्टर हरजीत सिंह की पत्नी की कुछ समय पहले लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा। इस बाबत वह अपने जानकार व दोस्तों को भी बताता था कि पत्नी की मौत के बाद वह स्वयं को अकेला महसूस करता है व अब उसकी जीने की इच्छा नहीं रही।
उसकी बातों को जानकार हमेशा नजरअंदाज कर देते थे व हौसला देते थे लेकिन इसके बावजूद वीरवार की सुबह उसने बसंत बिहार स्थित अपने घर में स्वयं को गोली मारकर जीवनलीला समाप्त कर दी। मामले की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस व सहारा जन सेवा के वर्करों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की जिसमें मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने मौत के लिए किसी को जिम्मेवार नहीं ठहराया है बल्कि अपनी पत्नी की मौत के बाद खुद को भी बीमार बताया है। नोट में कहा है कि पत्नी की मौत के बाद वह पूरी तरह से टूट चुका है। उसे कई तरह की बीमारियों ने घेर लिया है जिसमें उसके केयर करने वाला भी नहीं रहा इस स्थिति में अब वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर सभी तरह के दुखों से मुक्त हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने धारा 174 के तहत कारर्वाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए सहारा जन सेवा को सौप दिया है।