महंगाई की मार:बीते 18 दिनों में 15 बार बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, डीजल 3.41 रु और पेट्रोल करीब 2.55 रु. तक महंगा
दिसंबर में अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम में 6 बार बढ़ोतरी हुई है 7 दिसंबर को डीजल की कीमत 31 पैसे और पेट्रोल की कीमत 33 पैसे तक बढ़ी
सरकारी तेल कंपनियों ने बीते 18 दिनों में यानी 20 नवंबर से 7 दिसंबर तक 15 बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। 15 बार हुई इस बढ़ोतरी के कारण डीजल 3 रुपए 41 पैसे और पेट्रोल करीब 2.55 रुपए तक महंगा हुआ है। वहीं दिसंबर में अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम में 6 बार बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते दिसंबर में ही पेट्रोल 1 रुपए 37 पैसे और डीजल 1 रुपए 45 पैसे महंगा हुआ है।
साढ़े 8 साल पहले डीजल 30 रुपए सस्ता था
दिल्ली में 8 साल पहले यानी जून 2012 में पेट्रोल 71 और डीजल 41 रुपए/लीटर था। यानी पेट्रोल के मुकाबले डीजल 30 रुपए सस्ता हुआ करता था। वहीं, मुंबई में जून 2012 में यह फर्क 32 रुपए का था। तब वहां पेट्रोल 76 रुपए और डीजल 45 रुपए प्रति लीटर था। लेकिन अब डीजल और पेट्रोल में 10 रुपए का अंतर नहीं रह गया है। अभी दिल्ली में पेट्रोल 83.71 और डीजल 73.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, मुंबई में अभी पेट्रोल 90.34 और डीजल 80.51 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ इजाफा
सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 7 दिसंबर को लगातार छठवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा किया है। आज डीजल की कीमत में 31 पैसे तक की बढ़ोतरी की है, वहीं पेट्रोल की कीमत 33 पैसे तक बढ़ी हैं। इससे पहले रविवार को भी डीजल की कीमत 30 पैसे और पेट्रोल की कीमत 28 पैसे तक बढ़ी थीं।