चंडीगढ़। पंजाब में किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर सियासी लड़ाई चरम पर पहुंच गया है और इसमें पाकिस्तान बड़ा मुद्दा बन गया है। किसान आंदाेलन को लेकर पाकिस्तान के मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एक-दूसरे को घेरा है। दोनों नेताओं में आरोप-प्रत्यारोन से पूरे मामले में नया मोड़ आता जा रहा है। सुखबीर सिंह बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर किसानों के खिलाफ ‘पाकिस्तान कार्ड’ खेलने का आरोप लगाया तो जवाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बादल पिता-पुत्र पर जवाबी हमला किया। उन्होंने कहा कि वह बादल की तरह डरपोक और देश प्रति गद्दार नहीं हैं।
शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir singh badal) ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की हाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से हुई मुलाकात को लेकर शनिवार को उनकी आलोचना की थी. उन्होंने अमरिंदर पर बीजेपी (BJP) के आगे समर्पण कर देने तक का आरोप लगाया था. इस पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, ‘मैं बादल की तरह न तो कायर हूं और न ही गद्दार हूं.’
एनडीटीवी के अनुसार सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘किसानों के साथ विश्वासघात करने के कारण पूरी तरह अलग-थलग पड़े बादल अपने फरेब को छुपाने के लिए बौखलाहट में ऐसी हरकतें कर रहे हैं.’ सुखबीर सिंह बादल की ओर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के संबंध में लगाए गए आरोप पर अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मेरे खिलाफ ईडी के मामलों में नया क्या है, जो मैं अचानक डरने लग जाऊंगा.’
बता दें कि सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया था कि अमरिंदर सिंह किसानों के आंदोलन को राष्ट्रीय सुरक्षा से कथित रूप से जोड़कर भाजपा की पटकथा को दोहरा रहे हैं. अमरिंदर सिंह को दिल्ली तलब किया गया था और उनसे कहा गया था कि वह प्रवर्तन निदेशालय और किसानों के साथ विश्वासघात के बीच एक को चुनें, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बीजेपी के आगे समर्पण कर दिया है.
अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘बादल और शिरोमणि अकाली दल सत्ता के इतने भूखे हो गए हैं कि पाकिस्तान से पंजाब की सुरक्षा के खतरे को लेकर भी उन्होंने आखें बंद कर रखी हैं? क्या आप यह कह रहे हैं कि हमारे बहादुर जवानों ने पंजाब सीमा पर जो हथियार, गोलाबारूद और ड्रोन पकड़े हैं, वो खतरा नहीं है. ऐसा लग रहा है कि सुखबीर बादल पूरी तरह से बौखला गए हैं.’
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान मुद्दे पर सुखबीर सिंह बादल के ‘पाकिस्तान कार्ड’ वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है और इसे सुखबीर बादल का तमाशा करार दिया है। कैप्टन ने कहा, ‘मैैं बादल की तरह न तो डरपोक हूं और न ही गद्दार।’ उन्होंने कहा कि यह सुखबीर की निराशा का स्तर ही है कि वह पंजाब और देश की सुरक्षा को पाकिस्तान से खतरे को दरकिनार कर रहे हैं।
भाजपा के ब्लैकमेल के समक्ष समर्पण के सुखबीर बादल के आरोपों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि क्या आप (सुखबीर बादल ) ब्लैकमेल का मतलब जानते हैं? शिरोमणि अकाली दल ही भाजपा का दवाब झेलते हुए भाजपा के हितों की पैरवी करता आ रहा है। अगर मैैं (कैप्टन) डर गया होता तो विधानसभा में संशोधन बिल लाने की बजाए दिल्ली के सीएम की तरह इन कानूनों को बहुत पहले नोटिफाई कर देता। कैप्टन ने कहा कि अब कोई भी अकालियों की झूठी बयानबाजी के झांसे में नहीं फंसेगा, क्योंकि इन कानूनों और किसानों के मुद्दे पर अकालियों का दोगलापन कई बार उजागर हो चुका है।
सुखबीर बादल बाेले- कैप्टन अमरिंदर ने किसानों के खिलाफ खेला ‘पाकिस्तान कार्ड’
इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर किसान आंदोलन को लेकर भाजपा के सामने आत्मसमर्पण करने और किसानों के खिलाफ ‘पाकिस्तान कार्ड’ खेलने का आरोप लगाया। सुखबीर ने कैप्टन के किसान आंदोलन से राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरों के संदर्भ का जिक्र करने की तीखी आलोचना की। सुखबीर ने कहा कि ‘बहादुर कैप्टन न केवल भाजपा हाईकमान द्वारा उन्हें दी गई पटकथा का गायन कर रहे हैं बल्कि उसे तोते की तरह गा रहे हैं।’