कृषि कानून पर तकरार जारी, विरोध में प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण

कृषि कानूनों के खिलाफ देश में किसानों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने कृषि कानूनों के विरोध में अपना पद्म विभूषण सम्मान वापस कर दिया है.

कृषि कानूनों के खिलाफ देश में किसानों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने कृषि कानूनों के विरोध में अपना पद्म विभूषण सम्मान वापस कर दिया है.

प्रकाश सिंह बादल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को करीब तीन पन्ने की चिट्ठी लिखते हुए कृषि कानूनों का विरोध किया, किसानों पर एक्शन की निंदा की और इसी के साथ अपना सम्मान वापस दिया.

अपना पद्म विभूषण लौटाते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने लिखा, ‘मैं इतना गरीब हूं कि किसानों के लिए कुर्बान करने के लिए मेरे पास कुछ और नहीं है, मैं जो भी हूं किसानों की वजह से हूं. ऐसे में अगर किसानों को अपमान हो रहा है, तो किसी तरह का सम्मान रखने का कोई फायदा नहीं है’
प्रकाश सिंह बादल ने लिखा कि किसानों के साथ जिस तरह का धोखा किया गया है, उससे उन्हें काफी दुख पहुंचा है. किसानों के आंदोलन को जिस तरह से गलत नजरिये से पेश किया जा रहा है, वो दर्दनाक है.

हरसिमरत कौर बादल भी दे चुकी हैं इस्तीफा
आपको बता दें कि इससे पहले भी बादल परिवार की ओर से कृषि कानूनों का बड़ा विरोध किया गया था. हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और केंद्र के नए कानूनों को किसानों के साथ बड़ा धोखा बताया था. सिर्फ इतना ही नहीं सुखबीर बादल ने अकाली दल के NDA से अलग होने का ऐलान करते हुए पंजाब के चुनावों में अकेला लड़ने की बात कही थी.

गौरतलब है कि अकाली दल पंजाब में लगातार कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. हालांकि, कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अकाली दल पर हमलावर हैं और अकाली दल को घेरते आए हैं. अमरिंदर ने आरोप लगाया था कि जब अकाली दल केंद्र सरकार में शामिल थी, तब ये कानून तैयार हुए थे ऐसे में तब विरोध क्यों नहीं किया गया था.

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कानूनों का विरोध सबसे अधिक पंजाब में ही हो रहा है. पिछले दो महीनों से पंजाब के किसान सड़कों पर हैं, लेकिन अब एक हफ्ते से दिल्ली कूच कर चुके हैं. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों को किसानों ने पूरी तरह से घेरा हुआ है और यहीं डेरा जमा लिया है.

 

सम्मान से बड़ा किसान:किसानों के समर्थन में प्रकाश सिंह बादल ने पद्मविभूषण लौटाया, ताकि कैप्टन फायदा न उठा सकें

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में अवॉर्ड वापसी का दौर फिर शुरू हो गया है। पहला नाम है पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल लीडर प्रकाश सिंह बादल का। उन्होंने 2015 में मिला पद्म विभूषण अवॉर्ड लौटा दिया है। दूसरा नाम है शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के प्रमुख और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा का। उन्होंने भी अपना पद्म भूषण अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और पद्मश्री परगट सिंह, पद्मश्री रेसलर करतार सिंह, अर्जुन अवार्डी हॉकी प्लेयर राजबीर कौर और बास्केटबॉल प्लेयर अर्जुन सिंह चीमा ने भी अपने अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया है।

SAD की सम्मान वापसी की सियासत के मायने समझिए

1. भाजपा से अलग होने पर हुए नुकसान की भरपाई

पंथक राजनीति करने वाली शिरोमणि अकाली दल (SAD) की पंजाब के किसानों में गहरी पैठ थी। लेकिन, पिछले चुनाव में यह जनाधार टूटता नजर आया। ऐसे में अब किसानों को साधने के लिए अकाली दल व कांग्रेस हर तरह का दांव खेल रहे हैं। अकाली दल के लिए यह इसलिए भी अहम है, क्योंकि भाजपा से अलग होने के बाद शहरी वोट बैंक में उसे नुकसान होगा, जिसकी भरपाई की कोशिश के लिए ग्रामीण क्षेत्रों पर निर्भर रहना होगा। ऐसे में किसानों का हिमायती बनने के लिए अकाली दल और कांग्रेस में रस्साकशी चल रही है।

2. किसान आंदोलन में कांग्रेस ने लीड ली, इसलिए सम्मान वापसी का कदम

पंजाब की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधानसभा में केंद्र के कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास कर किसानों का सपोर्ट किया। करीब दो महीने से पंजाब में किसान आंदोलन चलता रहा। राज्य में आंदोलन को शांतिपूर्ण बनाए रखने में कैप्टन कामयाब रहे। किसानों की दिल्ली कूच के दौरान पंजाब में कहीं रोक-टोक नहीं हुई। जब हरियाणा में किसानों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया तो कैप्टन ने आक्रामक रुख दिखाया। केंद्र सरकार से वार्ता में भी कैप्टन लीड करते नजर आ रहे हैं।

किसान आंदोलन के दौर में SAD की चर्चा, उसका नाम ज्यादा नहीं उभरा। अब प्रकाश सिंह बादल ने सम्मान वापसी का दांव चला है ताकि पार्टी का नाम चर्चा में रहे। साथ ही किसानों को भी मैसेज जाए कि SAD उनके फेवर में है।

3. भाजपा से 22 साल का रिश्ता तोड़ने पर भी नहीं हो रहा था सियासी फायदा

अकाली दल ने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार में मंत्री पद छोड़ दिया। भाजपा से 22 साल पुरानी दोस्ती भी छोड़ दी। लेकिन, मौजूदा किसान आंदोलन में वह इन सबका पॉलिटिकल माइलेज नहीं ले पा रही थी। किसान आंदोलन से जुड़ी सुर्खियों में अमरिंदर ही नजर आ रहे थे। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, मौजूदा हालात को देखते हुए अकाली दल ने बड़ा दांव चलने का फैसला लिया और प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण पुरस्कार लौटाने की घोषणा की।

4. केंद्र पर दबाव बनाने का क्रेडिट SAD को दिलाने की कोशिश
प्रकाश सिंह बादल के केंद्र सरकार में भाजपा के कद्दावर नेताओं से उनके अच्छे रिश्ते रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें भारत का नेल्सन मंडेला तक कह चुके हैं, क्योंकि बादल ने आजाद हिंदुस्तान में संघर्ष करते हुए करीब 2 दशक तक जेल काटी। ऐसे में केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का क्रेडिट लेने के लिए सम्मान वापसी को अकाली दल का यह बड़ा दांव माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.