85 साल की बुजुर्ग PM मोदी के नाम करना चाहती हैं अपनी जमीन, इसके पीछे है भावुक करने वाली वजह
85 साल की बिट्टन देवी किशनी विकास खंड के चितायन गांव की रहने वाली हैं. उनके पास करीब साढ़े 12 बीघा जमीन है.
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, 85 साल की बिट्टन देवी किशनी विकास खंड के चितायन गांव की रहने वाली हैं. उनके पास करीब साढ़े 12 बीघा जमीन है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह बुधवार को अचानक मैनपुरी की तहसील पहुंचीं और वकील कृष्ण प्रताप सिंह के चैंबर में गईं. वहां उन्होंने वकील से बात की और अपनी सारी जमीन पीएम मोदी के नाम पर करने की इच्छा जताई. इसे सुनकर वकील हैरान रह गए.
बुजुर्ग महिला को खूब समझाया गया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी हुई हैं. उन्होंने वकील से जमीन पीएम मोदी के नाम करने के लिए कहा है. इसके बाद वकील ने उनके बारे में उनसे जानकारी मांगी. इसके बाद बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है. उनके दो बेटे और बहू हैं. उनका कहना है कि उनके बेटे-बहू उनका ख्याल नहीं रखते हैं. उनका गुजारा सरकार की ओर से दी जा रही वृद्धावस्था पेंशन से हो रहा है. इसलिए वह अपनी जमीन पीएम मोदी को देना चाहती हैं.