पंजाब के मोगा जिले में हथियारों से लैस युवकों ने एक घर में घुसकर आंगन में सो रहे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। यही नहीं घर का सारा सामान और गाड़ी भी तोड़ दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, परिवार के लोगों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई।
चुनावी रंजिश के चलते हमला किया गया है। थाना बाघापुराना के एएसआई परमजीत सिंह ने 21 लोगों के खिलाफ विभिन्न 336, 452, 427, 506,148, 149 व असला एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आगामी कार्रवाई हरदेव सिंह के बयानों के आधार पर की जाएगी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सगंतुपरा निवासी जोगिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने दिसबंर 2018 के सरपंची चुनाव में निर्मल सिंह बराड़ की मदद की थी। जबकि, दूसरे पक्ष के उम्मीदवार दिलबाग सिंह की मदद हरदेव ने की थी, लेकिन दिलबाग और हरदेव चुनाव हार गए।
इस वजह से वे जोगिंदर से रंजिश रखने लगे थे। मंगलवार को गांव में किसी के भोग पर दोनों पक्ष एकत्र हो गए और उनमें विवाद हो गया। हरदेव सिंह ने अपने बड़े भाई मलकीत सिंह का बेटा बंटी गोद लिया हुआ है। वह अपने साथियों समेत दोपहर को उनके घर में घुसा और फायरिंग करनी शुरू कर दी। घर का सामान व गाड़ी तोड़ दी और फरार हो गए। इस आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बंटी व 20 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।