Bathinda / 2 कोरोना पाजिटिव लोगों की मौत, सामाजिक संस्था सहारा ने किया अंतिम संस्कार
बठिंडा. जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच नए पोजटिव मामले विभिन्न स्थानों में करवाए रेपिड टेस्ट में मिले हैं। जानकारी अनुसार बठिंडा से 40 किलोमीटर दूर कोरोना पाजिटिव लक्ष्मण दास पुत्र चानन राम उम्र 90 साल निवासी पुरानी गौशाला रोड मौड़ मंडी जो घर में एंकातवास था उसकी कोरोना पाजिटिव के कारण गत रात्रि मौत हो गई। इसकी सूचना जिला प्रसाशन द्वारा सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग हैल्पलाईन टीम जग्गा, मनी कर्ण, राजकुमार व गौतम गोयल मौड़ मंडी पहुंचे। लक्ष्मण दास की बॉडी पैक करके सहारा टीम ने पीपीई किटें पहन कर शमशान भूमि मौड़ मंडी परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया।
इसी तरह लुधियाना डीएमसी में युवक जगसीर सिंह जग्गा पुत्र मलकीत सिंह सुर्खपीर रोड गली नंबर 3 की कोरोना के कारण लुधियाना डीएमसी अस्पताल में 2 दिसंबर को मौत हो गई। उल्लेखनीय है जगसीर सिंह 23 नवंबर से मैक्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल था स्थिति बिगड़ने पर 29 नवंबर को डीएमसी लुधियाना में दाखिल करवाया गया था। जगसीर सिंह की बॉडी को बठिंडा लाया गया। सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग ब्रिगेड हैल्पलाईन टीम मनी कर्ण, तिलकराज, जग्गा, राजकुमार, हरबंस सिंह ने जगसीर सिंह के शव का परिजनों की उपस्थिति में पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया।
वही जिले में बीड़तलाब में एक, पावर हाउस रोड में एक, ब्लैजिग स्टार स्कूल के पास एक, थर्मल थाना में एक व सिविल अस्पताल पुलिस चौकी में एक व्यक्ति कोरोना पोजटिव मिला है। सेहत विभाग की तरफ से कोरोना मरीजों की पहचान के लिए विभिन्न स्थानों में 228 आरटीपीसीआर टेस्ट करवाए हैं। इसी कड़ी में डीएसएफसी मिनी सचिवालय में 44 लोगों के टैस्ट करवाए गए है। वही पुलिस लाइन बठिंडा में 56 कर्मियों के टेस्ट, ज्ञानी जैल सिंह इंजीनियरिंग कालेज में 41 टेस्ट, हुंडई शोरुम में 67 टेस्ट और परसराम नगर में विभिन्न बाजार में 20 टेस्ट किए गए है।इन तमाम मामलों में रिपोर्ट की जांच की जा रही है।