फिल्म सिटी पर राजनीति:उद्धव ने कहा- हिम्मत है तो यहां से इंडस्ट्री ले जाकर दिखाएं, मनसे बोली- मुंबई के उद्योगों को UP ले जाने आया ‘ठग’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुंबई दौरे पर हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में उन्होंने बुधवार को लखनऊ नगर निगम के बांड लॉन्च किए। इसके बाद योगी कई बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात करेंगे। योगी के इस दौरे को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- कॉम्पटीशन अच्छी बात है, लेकिन किसी की धमकी नहीं चलेगी। वहीं, योगी जिस होटल में ठहरे हैं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( MNS) ने उसके बाहर एक पोस्टर लगाया है। इसमें आदित्यनाथ का नाम लिए बिना उन्हें ‘ठग’ कहा गया है।
Shiv Sena is restless since Yogi Ji announced film city in UP. They've given industry to underworld & are pressurising them to stay in Maharashtra. We aren't taking industry away, will only provide facilities. Unlike Maharashtra, there is no torture here: Mohsin Raza, UP minister https://t.co/lyrbEukIXb pic.twitter.com/IHkuUX6Joz
— ANI UP (@ANINewsUP) December 2, 2020
महाराष्ट्र के उद्योग यहीं रहेंगे: उद्धव ठाकरे
मंगलवार शाम को इंडियन मर्चेंट ऑफ चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स में बोलते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था, ‘महाराष्ट्र मैग्नेटिक राज्य है। उद्योगपतियों में आज भी महाराष्ट्र का आकर्षण कायम है। राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा। इसके उलट, दूसरे राज्यों के उद्योगपति भी महाराष्ट्र आएंगे।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath at the BSE in #Mumbai
The bonds of Lucknow Municipal Corporation were listed at BSE today. pic.twitter.com/afeoYTvonw
— ANI UP (@ANINewsUP) December 2, 2020
उद्धव ने कहा, ‘कॉम्पटीशन होना अच्छी बात है, लेकिन चिल्लाकर, धमकाकर कोई उद्योग लेकर जाना चाहेगा, तो मैं वो होने नहीं दूंगा। आज भी कुछ लोग आपसे मिलने आएंगे और कहेंगे कि हमारे यहां आ जाओ।’ उद्धव ने योगी का नाम लिए बिना कहा, ‘दम हैं तो यहां के उद्योगों को बाहर लेकर जाएं।’
CM Yogi Adityanath to meet film producer and director Subhash Ghai, producer Boney Kapoor, director Tigmanshu Dhulia, actor and director Satish Kaushik, director Madhur Bhandarkar and director Anil Sharma among others during his visit to Mumbai https://t.co/ZMDv4kaTmI
— ANI UP (@ANINewsUP) December 2, 2020
राउत ने पूछा- क्या मुंबई के अलावा कहीं और भी जाएंगे योगी?
इधर, शिवसेना सांसद संजय राउत ने पूछा कि क्या सीएम योगी दूसरे राज्यों में बनी फिल्म सिटी भी देखने जाएंगे? राउत ने कहा- मुंबई की फिल्म सिटी को दूसरी जगह शिफ्ट करना आसान नहीं है। दक्षिण भारत में भी बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है। पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी फिल्म सिटी हैं। क्या योगी जी इन जगहों पर जाकर कलाकारों से बात करेंगे या क्या वे केवल मुंबई में ही ऐसा कर रहे हैं?
#WATCH Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath rings the bell at BSE, Mumbai at the listing of bonds of Lucknow Municipal Corporation pic.twitter.com/dCTEWZY9BU
— ANI UP (@ANINewsUP) December 2, 2020
मनसे ने लगाए आपत्तिजनक पोस्टर
राज ठाकरे की पार्टी MNS ने योगी के होटल के बाहर लगाए पोस्टर में लिखा, ‘कहां राजा भोज कहां गंगू तेली’, नाकाम राज्य की बेरोजगारी छुपाने के लिए मुंबई के उद्योग को UP ले जाने आया है ठग।’
योगी के मंत्री ने कहा- अंडरवर्ल्ड के जरिए बॉलीवुड पर दबाव बना रही शिवसेना-NCP
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने शिवसेना और NCP पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां अंडरवर्ल्ड के जरिए बॉलीवुड पर दबाव बना रही है। कई फिल्म निर्देशक, निर्माता, कलाकार मुंबई छोड़कर यूपी आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अंडरवर्ल्ड के जरिए धमकाया जा रहा है।