COVID-19 in India: देश में कोरोना मामले 95 लाख के करीब, 24 घंटे में मिले 36604 मरीज, 501 की मौत

Corona Cases in India: स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, देश में अब तक 89,32,647 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 4 लाख 28 हजार 644 एक्टिव केस हैं.

0 999,217

Corona Cases in India: देश में कोरोना की रफ्तार कम जरूर हुई है लेकिन संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. देश के कई राज्यों में तो कोरोना (Coronavirus) का ग्राफ पहले से काफी ऊपर चढ़ता दिखाई दे रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36 हजार 604 नए मरीज बढ़े. इसके बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या 94 लाख 99 हजार 413 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 501 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से अब तक अब 1 लाख 38 हजार 122 लोगों की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 89,32,647 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 28 हजार 644 एक्टिव केस हैं. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,96,651 कोरोना जांच की गई है.

दिल्ली में आए 4,006 नए मामले
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,006 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 5.74 लाख से अधिक हो गई. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से 86 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9,260 पर पहुंच गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर 6.85 प्रतिशत है.

सनी देओल संक्रमित हुए

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें क्वारैंटाइन किया गया है। हिमाचल प्रदेश के हेल्थ सेक्रेटरी अमिताभ अवस्थी ने मंगलवार देर रात यह जानकारी दी। सनी की तबीयत अभी ठीक बताई जा रही है। वे यहां कुल्लू में छुटि्टयां मनाने आए हैं। 3 दिसंबर को उन्हें मुंबई लौटना था। इसलिए उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था।

दिल्ली में सबसे ज्यादा 31% आबादी के टेस्ट हो चुके, मध्यप्रदेश में सबसे कम सिर्फ 4.6%

  • देश में कुल 14.14 करोड़ टेस्ट मतलब जनसंख्या के हिसाब से 11% लोगों की जांच हो चुकी है। संख्या के हिसाब से यूपी- बिहार टॉप पर, लेकिन आबादी के हिसाब से दक्षिण के राज्य आगे।
  • जम्मू कश्मीर में आबादी के लिहाज से अब तक 22.8%, आंध्र प्रदेश में 19.3%, केरल में 17.8%, कर्नाटक में 16.9%, तमिलनाडु में 15.9% लोगों के टेस्ट हुए हैं।
  • आठ राज्यों में नेशनल एवरेज से भी कम टेस्टिंग हो रही है। इनमें उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान शामिल हैं।

कोरोना अपडेट्स

  • कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से हिमाचल के इतिहास में पहली बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र रद्द कर दिया गया है। यह सत्र 7 से 11 दिसंबर तक किया जाना था।
  • कैबिनेट ने सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों पर सार्वजनिक कार्यक्रमों करने पर रोक लगा दी है। राज्य में सार्वजनिक कार्यक्रम करने से पहले एसडीएम की इजाजत लेनी होगी। शादी, जन्मदिन के अलावा अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम में 50 से ज्यादा लोग हुए तो कार्यक्रम करने वाले पर पांच हजार रुपए जुर्माना लगेगा।
  • केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना टेस्ट की फीस तय करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है। केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इसके लिए एक कमेटी बनाने का सुझाव दिया है।
  • ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. बलराम भार्गव ने कहा है कि हमारा मकसद कोरोना की ट्रांसमिशन चेन को तोड़ना है। अगर हम थोड़ी आबादी (क्रिटिकल मास) को वैक्सीन लगाकर कोरोना ट्रांसमिशन रोकने में कामयाब रहे तो शायद पूरी आबादी को वैक्सीन लगाने की जरूरत न पड़े।
  • गुजरात से भाजपा के राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज की मंगलवार को मौत हो गई। एक महीने पहले ही वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें वड़ोदरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालात बिगड़ने पर बाद में चेन्नई के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। चार महीने पहले ही भारद्वाज गुजरात से राज्यसभा के लिए सदस्य चुने गए थे।

महाराष्ट्र में 4,930 नए मामले, 95 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 4,930 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,28,826 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 95 लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,246 हो गई. विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 6,290 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई.अब तक 16,91,412 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 89,098 है.

मध्य प्रदेश में कोरोना से 10 और लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,357 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 2,07,485 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,270 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल में दो और ग्वालियर, खरगोन, रतलाम, छिंदवाड़ा एवं खंडवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.

तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,404 नए केस
तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,404 नए मरीज सामने आए जबकि 10 और संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के कुल मामले 7,83,319 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 11,722 पर पहुंच गई है. बुलेटिन में बताया गया है कि 1,411 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या 7,60,617 हो गई है, वहीं राज्य में 10,980 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं.

राजस्थान में कोरोना से 19 और लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 2,347 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,70,410 हो गई है. वहीं, राज्य में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 2,331 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और मौत हुई हैं. इसके साथ ही राजस्थान में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,331 हो गई है.

 गुजरात

मंगलवार को राज्य में 2477 लोग संक्रमित पाए गए। 1547 लोग रिकवर हुए और 15 की मौत हो गई। अब तक 2 लाख 11 हजार 257 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 14 हजार 785 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 92 हजार 468 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 4004 हो गई है।

दुनियाभर में 6.36 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित
कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में भले ही कम दिखाई दे रहा हो लेकिन यूरोप में ये तेजी से बढ़ने लगा है. दुनियाभर में कोरोना से अब तक 6.36 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 14.74 लाख से ज्यादा मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विज्ञान और इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 6,36,41,374 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 14,74,984 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित दिखाई देता है. अमेरिका में कोरोना से 1.35 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 2 लाख 67 हजार 987 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.