ओवैसी के गढ़ में शाह:हैदराबाद नगर निगम के चुनाव प्रचार में गृह मंत्री का रोड शो, बोले- KCR और ओवैसी ने ईलू-ईलू करके सीटें बांट ली

पूजा के बाद शाह ने ट्वीट किया- आज हैदराबाद में मां भाग्यलक्ष्मी का आशीर्वाद लिया। तेलंगाना के लोगों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मां लक्ष्मी पूरे देश को अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों का आशीर्वाद दें।

0 990,158

हैदराबाद. गृह मंत्री अमित शाह रविवार को हैदराबाद पहुंचे। नगर निगम चुनाव में प्रचार करने करने पहुंचे शाह ने सिकंदराबाद में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) सरकार पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा- चंद्रशेखर राव जी से पूछना चाहता हूं कि आप ओवैसी की पार्टी से समझौता करते हैं, इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है। लोकतंत्र में किसी भी पार्टी से समझौता या गठबंधन किया जा सकता है। दिक्कत है कि आपने एक कमरे में ईलू-ईलू करके सीटें बांट लीं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने कहा- हम निजाम संस्कृति से मुक्त कर एक अच्छा शहर देना चाहते हैं। उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के एक लाख घरों के वादे का क्या हुआ? 10 हजार करोड़ की एक योजना आप (TRS) लेकर आए थे, उसका क्या हुआ। हुसैन सागर को टूरिस्ट स्पॉट बनाने का वादा किया था, उसका क्या हुआ? आपने कुछ नहीं किया।

शाह ने कहा- मोदी जी हैदराबाद में फेमस न हो जाएं, इसलिए TRS ने आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया।
शाह ने कहा- मोदी जी हैदराबाद में फेमस न हो जाएं, इसलिए TRS ने आयुष्मान योजना को लागू नहीं किया।

शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • मोदी जी आयुष्मान योजना लाए। मोदी जी कहीं हैदराबाद में फेमस न हो जाएं, इसलिए आपने यहां इसे लागू नहीं किया।
  • हैदराबाद आईटी हब है। मोदी जी ने कई प्लेटफॉर्म दिए हैं। इसके चलते यहां FDI फ्लो रहा है।
  • हैदराबाद मिनी भारत है। यहां लोगों को वर्क फ्रॉम होम की जगह वर्क फ्रॉम एनीवेयर (किसी भी जगह से काम) की सुविधा देंगे।
  • असदुद्दीन ओवैसी पर कहा कि जब फॉर्महाउस से निकलेंगे, तभी तो विकास करेंगे। जब हैदराबाद डूबा था, तब ओवैसी कहां थे? आपके बाद आपका परिवार ही क्यों आता रहता है

शाह बोले- इस बार मेयर हमारा होगा

रोड शो के बाद शाह ने कहा- मैं भाजपा को समर्थन देने के लिए हैदराबाद के लोगों को धन्यवाद देता हूं। रोड शो के बाद मुझे विश्वास हो गया है कि इस बाद भाजपा अपनी ताकत या सीटें बढ़ाने के लिए नहीं लड़ रही है। इस बार हैदराबाद का मेयर हमारी पार्टी से होगा।

सिकंदराबाद में अमित शाह के रोड शो के दौरान मौजूद भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग।
सिकंदराबाद में अमित शाह के रोड शो के दौरान मौजूद भाजपा कार्यकर्ता और आम लोग।
हैदराबाद में चार मीनार के पास जनसंपर्क करते हुए अमित शाह।
हैदराबाद में चार मीनार के पास जनसंपर्क करते हुए अमित शाह।
रोड शो के दौरान भीड़ के बीच अमित शाह के काफिले के लिए रास्ता बनाते सुरक्षाकर्मी।
रोड शो के दौरान भीड़ के बीच अमित शाह के काफिले के लिए रास्ता बनाते सुरक्षाकर्मी।

हैदराबाद पहुंचने पर बेगमपेट हवाई अड्डे पर बीजेपी नेताओं ने शाह का स्वागत किया। प्रचार से पहले शाह ने पुराने शहर में स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा की।

हैदराबाद के भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह।
हैदराबाद के भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह।

पूजा के बाद शाह ने ट्वीट किया- आज हैदराबाद में मां भाग्यलक्ष्मी का आशीर्वाद लिया। तेलंगाना के लोगों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मां लक्ष्मी पूरे देश को अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों का आशीर्वाद दें।

पूजा के बाद शाह को स्थानीय भाजपा नेताओं ने भाग्यलक्ष्मी की तस्वीर भेंट की।
पूजा के बाद शाह को स्थानीय भाजपा नेताओं ने भाग्यलक्ष्मी की तस्वीर भेंट की।
अमित शाह के दौरे के चलते भाग्यलक्ष्मी मंदिर में फूलों की सजावट की गई।
अमित शाह के दौरे के चलते भाग्यलक्ष्मी मंदिर में फूलों की सजावट की गई।

शनिवार को योगी भी हैदराबाद पहुंचे थे

GHMC चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के सभी बड़े नेता पहुंच रहे हैं। शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रचार के लिए हैदराबाद पहुंचे थे। योगी ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने की बात भी कही थी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को यहां रोड शो किया था।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने की बात कही थी।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने की बात कही थी।

पिछली बार TRS और AIMIM रहे बड़े खिलाड़ी

GHMC के 150 वार्ड के लिए 1 दिसंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 4 दिसंबर को आएंगे। पिछले चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने 99 वार्ड में जीत दर्ज की थी। वहीं, ओवैसी की AIMIM को 44 सीटें मिली थीं। बाकी सीटों पर निर्दलीय और अन्य कैंडिडेट जीते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.