बठिंडा में थर्मल प्लाट की राख उठाने को लेकर दो कैबिनेट मंत्रियों के समर्थकों में विवाद

एक कैबिनेट मंत्री के समर्थकों पर चार दिन में दूसरा मामला दर्ज

बठिंडा. पंजाब सरकार की तरफ से बंद किए गए बठिंडा श्री गुरु नानक देव थर्मल प्लाट की राख के मामले को लेकर दो मंत्रियों के समर्थकों में पैदा हुए विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बठिंडा पुलिस ने राख के डंप की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में बठिंडा जिले के एक कैबिनेट मंत्री के नजदीकी साथी गुरूा सिंह कांगड़ व भूपिंदरजीत सिंह समेत 15 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। इसके अलावा पांच दिन पहले भी उसी मंत्री का ओएसडी व ब्लाक कांग्रेस के प्रधान बलजिंदर सिंह ठेकेदार पर भी थाना थर्मल में केस दर्ज किया गया था।

उस मामले में बठिडा जिले के दूसरे कैबिनेट मंत्री के समर्थकों ने आरोप लगाया था कि उनके वाहनों व ट्रेक्टरों को आग लगाने की कोशिश की गई थी, जबकि जिस मंत्री के समर्थकों पर केस दर्ज हुआ है, वह दावा कर रहे है कि राख उठाने का ठेका बकायादा उनको मिला हुआ है, लेकिन दूसरे मंत्री के समर्थक उनके साथ धक्केशाही कर रहे है। ऐसे में थर्मल की राख को लेकर एक बार फिर से दोनो कैबिनेट मंत्री के नजदीकी रिश्तेदार एक-दूसरे के आमने सामने आ खड़े हुए है।

थर्मल प्लाट में बिना मंजूरी राख बेचे जाने का आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी डिप्टी कमिश्नर बठिंडा को ज्ञापन दे चुकी है, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई और राख उठाने का काम अभी चल रहा है। आप के विधायक कुलतार सिंह संधावा ने भी आरोप लगाएं थे कि राख के घप्पले में एक मंत्री की सीधे तौर पर शामिल है, जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए, लेकिन अब थर्मल की राख बेचे जाने के मामले में एक कैबिनेट मंत्री के नजदीकी साथियों के खिलाफ पांच दिनों में दो केस दर्ज होने के बाद यह जग जाहिर हो गया कि कुछ दिन पहले श्री गुरु नानक देव थर्मल प्लांट की राख वाले डंप वाली जगह के नजदीकी वाहनों को आग लगा दी थी और ताेड़फोड़ भी की गई थी।

जिसके बाद पुलिस ने कैबिनेट मंत्री के ओएसडी यादविंदर सिंह व ब्लाक प्रधान बलजिंदर सिंह ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया था, लेकिन अब फिर से बठिंडा पुलिस ने उसी कैबिनेट मंत्री के नजदीकी साथी गुरुा सिंह कांगड व भूपिंदर सिंह समेत 15 अज्ञात लोगों पर थर्मल प्लाट की राख डंप वाली जगह पर कब्जा करने के आरोप में केस दर्ज किया है। हालांकि, इस मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने यह कार्रवाई नवदीप सिंह निवासी दशमेश नगर गोनियाना मंडी की शिकायत पर की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.