IND vs AUS दूसरा वनडे LIVE:टीम इंडिया की आधी टीम पवेलियन लौटी, कोहली के बाद राहुल भी पवेलियन लौटे
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर भारतीय बॉलर्स की क्लास लगाई थी। जसप्रीत बुमराह ने 7, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल ने 8 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए थे। सिर्फ मोहम्मद शमी ही रनों पर लगाम लगा पाए थे और 3 विकेट भी लिए थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 390 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट गंवाकर 43.4 ओवर में 288 रन बना लिए हैं। हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं। राहुल वनडे में अपनी 8वीं फिफ्टी लगाकर एडम जम्पा की बॉल पर आउट हुए।
कप्तान विराट कोहली वनडे करियर की 59वीं फिफ्टी लगाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड की बॉल पर मोइसेस हेनरिक्स ने उनका कैच लिया। श्रेयस अय्यर भी 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हेनरिक्स की बॉल पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लिया।
ओपनर धवन-मयंक पवेलियन लौटे
ओपनर मयंक अग्रवाल 28 और शिखर धवन 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पैट कमिंस ने मयंक को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। जबकि जोश हेजलवुड की बॉल पर धवन का कैच मिचेल स्टार्क ने लिया।
Just try and keep him out of the game!!! #AUSvIND pic.twitter.com/DWEORwOaaV
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2020
ओपनर धवन-मयंक पवेलियन लौटे
ओपनर मयंक अग्रवाल 28 और शिखर धवन 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पैट कमिंस ने मयंक को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। जबकि जोश हेजलवुड की बॉल पर धवन का कैच मिचेल स्टार्क ने लिया।
मैच के बीच प्यार का इजहार
मैच देखने पहुंचे एक भारतीय व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलियन फैन को रिंग के साथ शादी के लिए प्रपोज किया। उसने हां भी कर दिया। इसी दौरान मैदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियन प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ताली बजाकर खुशी जताई।
Was this the riskiest play of the night? 💍
She said yes – and that's got @GMaxi_32's approval! 👏 #AUSvIND pic.twitter.com/7vM8jyJ305
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2020
लगातार दूसरे मैच में 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
स्मिथ ने 64 बॉल पर 104 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे करियर का 11वां शतक रहा। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 83, एरॉन फिंच ने 60, मार्नस लाबुशाने ने 70 और ग्लेन मैक्सवेल ने 63 रन की पारी खेली। ओपनर वॉर्नर और फिंच ने लगातार दूसरे मैच में (142 रन) शतकीय साझेदारी करते हुए शानदार शुरुआत दी।
फिंच 28वीं फिफ्टी लगाकर मोहम्मद शमी की बॉल पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद वनडे करियर की अपनी 23वीं फिफ्टी लगा चुके वॉर्नर भी चलते बने। उन्हें श्रेयस अय्यर ने रनआउट किया। भारत के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट लिया।
मैच में दूसरी शतकीय साझेदारी
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप की। स्मिथ को हार्दिक पंड्या ने शमी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद लाबुशाने ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। लाबुशाने ने वनडे करियर का तीसरा और मैक्सवेल ने 21वीं फिफ्टी लगाई।
ODI half-century No.59 for Kohli #AUSvIND pic.twitter.com/lNS0nkoPpp
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2020
पंड्या ने 14 महीने बाद बॉलिंग की
चोट से उबरकर वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या ने 14 महीने बाद पहली बार बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। पंड्या ने पिछली बार 22 सितंबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु टी-20 में बॉलिंग की थी। इसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था। वापसी के बाद उन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैच में 281 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने बॉलिंग नहीं की थी।
पहली बार भारत के खिलाफ लगातार 3 मैच में शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप
भारतीय के 978 वनडे इतिहास में पहली बार लगातार तीन मैच में विपक्षी टीम ने 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की है। पिछले वनडे में डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने ही 156 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।
ओपनिंग जोड़ी | पार्टनरशिप | कहां | कब |
एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर | 142 | सिडनी | 29 नवंबर 2020 |
एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर | 156 | सिडनी | 27 नवंबर 2020 |
मार्टिन गुप्टिल-हेनरी निकोल्स | 106 | माउंट माउनगुई | 11 फरवरी 2020 |
Steven Peter Devereux Smith. That is all.#OhWhatAFeeling | @Toyota_Aus | #AUSvIND pic.twitter.com/46uCsCTPC8
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2020
ओपनर डेविड वॉर्नर को श्रेयस अय्यर ने रनआउट किया। वॉर्नर ने 77 बॉल पर 83 रन बनाते हुए 23वीं फिफ्टी लगाई। मोहम्मद शमी की बॉल पर एरॉन फिंच का कैच विराट कोहली ने लिया। फिंच (60) ने वनडे करियर की 28वीं फिफ्टी लगाई।
ऑस्ट्रेलिया टीम से चोटिल स्टोइनिस बाहर
ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एरॉन फिंच ने चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। पहले मैच में मिली हार के बाद सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है।
Now Labuschagne gets to 50! #AUSvIND pic.twitter.com/AZMVEl1yur
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2020
पिछले 5 वनडे में भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला
भारतीय गेंदबाजों ने पिछले 14 वनडे मैच में पहले पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में सिर्फ 5 विकेट लिए हैं। पिछले 5 मैच में तो गेंदबाजों को कोई सफलता ही नहीं मिली। इस दौरान टीम ने 50 ओवर में 251 रन लुटाए।
कब | किसके खिलाफ | पावरप्ले में रन दिए | कहां |
5 फरवरी, 2020 | न्यूजीलैंड | 54/0 | हैमिल्टन |
8 फरवरी, 2020 | न्यूजीलैंड | 52/0 | ऑकलैंड |
11 फरवरी, 2020 | न्यूजीलैंड | 65/0 | माउंट माउंगनूई |
27 नवंबर, 2020 | ऑस्ट्रेलिया | 51/0 | सिडनी |
29 नवंबर, 2020 | ऑस्ट्रेलिया | 59/0 | सिडनी |
कोहली 250वां वनडे खेलने वाले 9वें भारतीय
विराट कोहली अपना 250वां वनडे खेल रहे हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले 9वें भारतीय हैं। सचिन तेंदुलकर (463) सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीय हैं। अब तक महेंद्र सिंह धोनी (347), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308), युवराज सिंह (301), अनिल कुंबले (269) भी यह उपबल्धि हासिल कर चुके हैं। कोहली ने अब तक 249 वनडे में 59.14 की औसत से 11888 रन बनाए हैं। इस दौरान 43 शतक और 58 फिफ्टी लगाईं।
फिंच-राहुल मस्ती करते दिखे
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर में नवदीप सैनी की बॉल फिंच के पेट पर लगी थी। इसे अंपायर ने नो-बॉल दिया। इसके बाद विकेटकीपर लोकेश राहुल, फिंच, युजवेंद्र चहल और डेविड वॉर्नर आपस में मस्ती करते दिखे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के ओपनर एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं।
KL Rahul just checking on Aaron Finch after getting hit by a full toss 😅 #AUSvIND pic.twitter.com/lb9Kzthisl
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2020
ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एरॉन फिंच ने चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। पहले मैच में मिली हार के बाद सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है।
दोनों टीमें:
भारत: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
पिछला वनडे ऑस्ट्रेलिया 66 रन से जीता था
सीरीज का पहला मुकाबला भी सिडनी में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया था। कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 375 रन का टारगेट दिया था। जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 308 रन ही बना पाई थी.
सिडनी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब
सिडनी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत खराब है। यहां भारत ने अब तक कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 15 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बेनतीजा रहा। बतौर कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 में 11 मैच जीते हैं। वहीं, फिंच को 13 में से सिर्फ 6 मैचों में ही जीत हासिल हुई है।
हेड-टु-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 141 वनडे खेले गए। इसमें टीम इंडिया ने 52 मैच जीते और 79 हारे हैं, जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने 52 वनडे खेले, जिसमें से 13 जीते और 37 मैच हारे हैं। 2 वनडे बेनतीजा रहे।
कोहली-राहुल का फॉर्म में आना जरूरी
पहले वनडे में 375 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली और लोकेश राहुल कुछ खास नहीं कर सके थे। कोहली 21 और राहुल 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। मयंक अग्रवाल 22 और श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 2 रन ही बना सके। सीरीज में वापसी करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को फार्म में आना होगा।
धवन-पंड्या ही टिक सके
पिछले मुकाबले में शिखर धवन और हार्दिक पंड्या ने ही मोर्चा संभाला था। धवन ने 86 बॉल पर 74 रन बनाए थे। वहीं, पंड्या ने 76 बॉल पर 90 रन की पारी खेली थी। पंड्या ने इस दौरान 7 चौके और 4 छक्के लगाए थे। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 128 रन की पार्टनरशिप भी हुई थी।
भारतीय बॉलर्स को निकालने होंगे विकेट
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर भारतीय बॉलर्स की क्लास लगाई थी। जसप्रीत बुमराह ने 7, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल ने 8 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लुटाए थे। सिर्फ मोहम्मद शमी ही रनों पर लगाम लगा पाए थे और 3 विकेट भी लिए थे।
वॉर्नर, फिंच और स्मिथ को आउट करना चुनौती
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स डेविड वॉर्नर और फिंच ने पिछले वन-डे में 156 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। वॉर्नर ने 69 रन की पारी खेली थी। वहीं, फिंच (114) और स्टीव स्मिथ (105) ने शानदार शतक जड़े थे। ग्लेन मैक्सवेल ने भी 19 बॉल पर 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय बॉलर्स को इन बल्लेबाजों का तोड़ खोजना होगा।
हेजलवुड-जम्पा फॉर्म में, कमिंस से रहना होगा सतर्क
भारतीय बल्लेबाजों को जोश हेजलवुड और एडम जम्पा से सतर्क रहना होगा। हेजलवुड ने पिछले मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी। वहीं, मिडिल ओवर में जम्पा ने भारतीय बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली। दोनों ने मैच में 3-3 विकेट अपने नाम किए। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पैट कमिंस भी भारत के लिए खतरा बन सकते हैं।