गोलीबारी:जेल में बैठे शुभम ने सिमरन के गुर्गे गोरिला के भाई का करवाया कत्ल,6 गोलियां मारी हत्यारों ने डाला भंगड़ा

गैंगस्टर शुभम और सिमरन में 4 साल से चल रही गैंगवार में एक और कत्ल गोरिला के भाई मनी को 88 फीट रोड पर दोपहर साढ़े 12 बजे दुकान के बाहर 2 बाइकसवारों ने मारी गोलियां

अमृतसर। थाना सदर के तहत आते इलाका 88 फीट रोड पर शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे जेल में बंद गैंगस्टर शुभम के दो साथियों ने गैंगस्टर सन्नी गोरिला के भाई मनीष धवन उर्फ मनी की उसी की दुकान के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी। नकाबपोश हमलावरों ने घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर बैठकर भंगड़ा भी डाला। हमलावरों ने सात फायर किए। इनमें से एक गोली मनी के सिर में लगी, जबकि पांच शरीर के अलग-अलग हिस्सों में जा धंसी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल, एडीसीपी-2 संदीप मलिक, एसीपी क्राइम हरमिंदर सिंह, एसीपी सर्बजीत सिंह बाजवा और थाना सदर के प्रभारी प्रवीण

कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच एडीसीपी-2 संदीप मलिक को सौंप दी है। थाना सदर पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर शुभम समेत उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक मनी धवन निवासी 88 फीट रोड जेल में बंद गैंगस्टर सन्नी उर्फ गोरिला का भाई है। गोरिला गैंगस्टर सिमरन का साथी है, जिसकी गैंगस्टर शुभम से दुश्मनी है। पुलिस इसी एंगल पर सुराग जुटाने में लग गई है। हमलावरों की पहचान के लिए पुलिस आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल का कहना है कि केस से संबंधित कई सुराग भी मिले हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

2016 में शुभम ने सिमरन के पिता काे मारा तो 2018 में सिमरन ने शुभम के पिता की जान ली

मनी ने भागना चाहा, मगर बच न सका

इलाके में ही पेंट की दुकान चलाने वाले संजीव कुमार का कहना है कि वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे कि 12.30 बजे के करीब उन्हें गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। जब देखा तो लहूलुहान मनी जमीन पर पड़ा था। बाइक सवार युवक अपनी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। इलाका निवासी रमेश कुमार ने बताया कि मनी सौ फुटी रोड पर शिवशंकर ऑटो सेंटर की दुकान चलाता था। उसके साथ ही उसके ताया की भी दुकान है। शुक्रवार सुबह मनी अपनी दुकान के बाहर खड़ा था। इस बीच एक बाइक पर दो नकाबपोश युवक अचानक उसके सामने अा कर खड़े हाे गए। दाेनाें युवकाें के पास पिस्तौल थे। इनमें से एक बाइक से उतरा और मनी के पास आने लगा। मनी उसके देखकर भागने लगा, मगर इसी बीच हमलावर ने गोलियाें की बौछार उस पर कर दी। उसने 7 फायर की, जिसमें से 6 मनी के शरीर पर लगे। इसके आरोपी बाइक पर बैठा और भंगड़ा डालते हुए फरार हाे गए। लाेगाें ने पुलिस काे सूचना देकर मनी काे अस्पताल पहुंचाया। वहां उसे मृत घाेषित कर दिया गया।

मनी की मां बोली- शुभम के ताया के बेटे सोनू और टिंकू बंगाली ने मारी गोलियां, सुबह 11 बजे घर के बाहर देखे थे 4 संदिग्ध

गैंगस्टर सन्नी उर्फ गोरिला पिछले तीन बरसों से जेल में बंद है। गैंगस्टर शुभम की उसके साथ पिछले लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी। इसी की वजह से पहले भी घर के बाहर गैंगस्टरों ने गोलियां चलाई थी। वीरवार को गैंगस्टर शुभम के साथियों ने पहले मनी धवन की रेकी की थी। मृतक मनी की मां प्रवीण ने बताया कि उन्होंने सुबह करीओब 11 बजे अपने घर के बाहर 4 संदिग्ध लोगों को देखा था। उन्हें शक है कि वे उनके बेटे को ढूंढ रहे थे, क्योंकि उनके पास हथियार भी थे। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह दुकान पर बेटे मनी धवन को चाय देने चली गई। रास्ते में उसने देखा कि एक बाइक पर शुभम के ताया का बेटा सोनू और टिंकू बंगाली सवार थे। उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है। उसके बेटे मनी की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी। वह दुकान पर अपने ताये के साथ मोटरसाइकिल व स्कूटर रिपेयर की दुकान चलता था। उन्होंने बताया कि शुभम ने पहले भी उनके घर बाहर कई बार गोलियां चलवाई हैं। उसी ने उसके बेटे सन्नी को भी फंसाया है।

गली के बाहर लगे सीसी कैमरे में हत्यारों की फुटेज

गोलियां लगने के बाद मनी जहां गिरा था, उस गली के बाहर बने मकान के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। घटना स्थल कुछ दूरी पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में हमलावर मनी पर गाेलियां मारकर फरार होते दिख हैं। हालांकि यह कैमरे काफी दूर है, इसलिए चेहरे या बाइक का नंबर इसमें नहीं दिखा जा सकता।

तीन साल पहले हिंदू नेता विपन शर्मा की भी इसी तरह शुभम ने की थी हत्या​​​​​​​

गैंगस्टर शुभम और सिमरन दोनों के बीच पिछले लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है। दोनों ने ही एक दूसरे के पिता को मारा था, तभी से ही रंजिश चली आ रही है। गैंगस्टर सिमरन के पिता मजीठा रोड पर ढाबा चलाते थे। 2016 वर्ष में शुभम ने अपने साथियों के साथ उसके पिता और नौकर की हत्या कर दी थी। इसके बाद सिमरन ने वर्ष 2018 में शुभम के पिता कालू हवलदार की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इसी कड़ी के तहत सिमरन को पनाह देने वाले हिंदू नेता विपन कुमार शर्मा की शुभम ने बटाला रोड पर गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। गैंगस्टर गोरिला सिमरन का साथी था, जो पिछले लंबे समय से उसके साथ है और जेल में बंद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.