MiG 29 का ट्रेनर प्लेन समुद्र में हुआ क्रैश, एक पायलट को किया गया रेस्क्यू

भारतीय नौसेना (Indian Navy) के मुताबिक,अरब सागर (Arabian Sea) के ऊपर उड़ान भरने के दौरान MiG-29K विमान क्रैश हो गया. इसकी सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.

0 1,000,187
अभी तक कि जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू टीम ने एक पायलट को बचा लिया है. दूसरे पायलट की तलाश अभी जारी है. नेवी ने इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं.
MiG 29 विमान रूसी लड़ाकू विमान हैं. इसकी लंबाई 17.32 मी (56 फीट 10 इंच) होती है. इसकी अधिकतम उड़ान वजन 18,000 किलोग्राम (44,100 पौंड) है. इस विमान की ईंधन क्षमता 3,500 किलोग्राम (7,716 पौंड) होती है.
सीमा पर चीन से तनातनी के बीच भारत ने इस साल जुलाई में रूस से 21 नए मिग-29 विमान खरीदने की मंजूरी दी है. इसके साथ ही 12 सुखोई लड़ाकू विमान भी खरीदे जाएंगे. कुल 38900 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि 21 मिग-29 लड़ाकू विमानों और मिग-29 के मौजूदा बेड़े को उन्नत बनाने पर अनुमानित तौर पर 7,418 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जबकि, हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल्स लिमिटेड से 12 नए एसयू-30 एमकेआई विमान की खरीद पर 10730 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.