बठिंडा। बठिंडा के मौड़ मंडी में पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली गोलियों व संदिग्ध नशे का कारोबार करने वाले अकाली नेता व नगर कौंसिल मौड़ के पूर्व सीनियर उपप्रधान के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें मौके पर आरोपी से 14 हजार नशीली गोली, 700 शीशी नशीला पेय, 20 लीटर संदिग्ध नशीला तरल पदार्थ बरामद किया है। मंगलवार की देर सांय शुरू हुई छापामारी देर रात तक जारी रही। एसएसपी बठिंडा भूपिन्दरजीत सिंह विर्क ने बताया कि थाना मौड़ की पुलिस ने उस समय बड़ी सफलता प्राप्त की, जब स्थानीय शहर के एक सीनियर अकाली नेता को नशीले गोलियों, जहरीला घोल और पैकिंग करने वाली मशीनों के साथ गिरफ़्तार कर लिया।
इस संबंधी डीएसपी मौड़ कलभूषण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को एसआई जसप्रीत कौर ने गश्त दौरान वार्ड नंबर 5 की गली में राजिन्दर कुमार हैपी पुत्र तरसेम सिंह निवासी मौड़ मंडी को थैलों समेत आते हुए देखा, तो उक्त व्यक्ति तेजी से घर में दाखिल होने लगा तो पुलिस ने राजिन्दर कुमार को काबू कर लिया। जिसके चलते मैंने और थाना प्रमुख हरनेक सिंह समेत पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर गुणदीप बांसल की मौजूदगी में तलाशी ली तो उस के पास से 14 हजार नशीले गोलियां बरामद हुई।
डीएसपी ने बताया कि जब आरोपी राजिन्दर कुमार के घर की तलाशी ली गई, तो उसके घर में से 20 लीटर नशीला पदार्थ और घोल की 700 शीशी के इलावा पैकिंग करने वाली दो मशीनें भी बरामद की गई। उन्होनें कहा कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके रिमांड लिया जा रहा है, जिससे नशें की बड़ी खेप कहां से शुरू हुई है और लोकल किस को सप्लाई होनी थी। इस मौके डीएसपी के रीडर अवतार सिंह, थाना प्रमुख हरनेक सिंह, एएसआई जसकरन सिंह, चन्नदीप सिंह सहायक मुंशी आदि मौजूद थे।
बताना बनता है कि आरोपी राजिन्दर कुमार हैपी शिरोमणि अकाली दल का सीनियर नेता और अकाली दल के हलका इंचार्ज जनमेजा सिंह सेखों के नजदीकी साथी है और अकाली दल ने अपने राज दौरान उसे नगर कौंसिल मौड़ का सीनियर मीत प्रधान बना कर रखा था। परंतु अब अकाली नेता से पकड़ी नशों की खेप ने भी शिरोमणि अकाली दल को शर्मशार कर दिया है। अब देखना यह है कि पार्टी हाईकमांड राजिन्दर कुमार हैपी खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।