Bathinda-नगर काउंसिल मौड़ के पूर्व उपप्रधान व अकाली लीडर के घर नशा सप्लाई को लेकर छापामारी, भारी तादाद में नशीली गोलियां बरामद  

0 990,071

बठिंडा. मौड़ मंडी में नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में जिला पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के एक लीडर के घर में छापामारी कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए है। मंगलवार दी देर सांय थाना मौड़ पुलिस ने डीएसपी मौड़ कुलभूषण शर्मा की अगुवाई में एसएचओ मौड़ हरनेक सिंह के साथ अकाली लीडर व नगर काउंसिल मौड़ के पूर्व सीनियर उपप्रधान रजिंदर कुमार के घर में दबिश दी। इस दौरान छापामारी कर घर को सील कर तलाशी मुहिम शुरू की गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने घर में बड़े पैमाने पर नशीली गोलियां व अन्य संदिग्ध सामान मिलने की जानकारी दी है। सामाचार लिखे जाने तक पुलिस अकाली लीडर के घर में छापामारी कर रही थी। इस संबंध में डीएसपी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि रजिंदर कुमार के घर गुप्त पुख्ता सूचना मिलने के बाद छापामारी की गई है। उन पर आरोप है कि वह इलाके में नशीली गोलियां व नशे का अवैध कारोबार करते हैं व तस्करी के धंधे में संलिप्त है। पुलिस अभी घर में सर्च कर रही है व जल्द ही बरामद नशा व अन्य सामान के बारे में जानकारी दी जाएगी।


मानसिक परेशानी के चलते गोली मारकर की खुदकुशी 

बठिंडा. थाना तलवंडी साबो के गांव नसीबपुरा के एक व्यक्ति ने दिमागी परेशानी के चलते गत देर रात अपनी 12 बोर की बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। तलवंडी साबो पुलिस ने 174 की कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार गांव नसीबपुरा वासी कुलवंत ङ्क्षसह (45) पिछले काफी समय से दिमागी तौर पर परेशान रहता था। गत रात कुलवंत ङ्क्षसह ने इसी परेशानी के चलते अपनी लाइसैंस 12 बोर की बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। तलवंडी साबो पुलिस के ए.एस.आई. कृष्ण ङ्क्षसह ने बताया कि मृतक के बेटे गुरबिन्द्र ङ्क्षसह के ब्यानों पर 174 की कार्रवाई कर स्थानीय शहीद बाबा दीप ङ्क्षसह सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी, बेटा व बेटी को छोड़ गया है।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.