डेरा प्रेमी हत्याकांड में पुलिस दोषियों के नजदीक पहुंची, मोगा से एक आरोपी किया राउंडअप,आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर डेरा प्रेमियों का धरना जारी

 -हत्या के लिए जिम्मेवार मोगा के गांव लंडेके के आर्दश नगर से सुक्खा सिंह को लिया हिरासत में, बठिंडा पुलिस ने कहा अभी जांच चल रही है, छापामारी जारी है पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई

बठिंडा. चार दिन पहले डेरा प्रेमी मनोहर लाल की हत्या की गई थी इसमें पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमे गठित कर छापामारी का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहा इसमें मोगा से एक व्यक्ति को मामले में राउंडअप किया गया है हालांकि मोगा पुलिस इस मामले में जानकारी नहीं होने की बात कर रही है।

Indefinite picket started by placing corpse on road, 1500 camp lovers gathered | गैंगस्टर सुक्खा गिल ने लिया हत्या का जिम्मा, हत्यारों के नाम भी बताए - Dainik Bhaskar

वही कातिलों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डेरा प्रेमियों का डेरा सलाबतपुरा में चल रहा धरना चौथे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन में हरियाणा तथा राजस्थान के डेरा प्रेमियों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिससे आने वाले दिनों में अगर पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं दिखाती तो विवाद बढ़ सकता है जबकि राजनीतिक दलों की तरफ से भी इस मामले में डेरा प्रेमियों से मिलने का सिलसिला तेज हो गया है। मंगलवार को शिव सेना हिंदुस्तान के प्रधान पवन गुप्ता डेरा प्रेमियों से मिलने पहुंचे व मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें अपना समर्थन देने की बात कही। 45 सदस्यीय कमेटी के सदस्य हरचरण सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारियों द्वारा समाधान का भरोसा तो दिया जा रहा है, लेकिन जब तक जांच किसी नतीजे तक नहीं पहुंचती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

कत्ल किए डेरा प्रेमी के परिवार ने संस्कार करने से किया इंकार, लाश सड़क पर रखकर लगाया जाम - dera lover s family protest

डेरा प्रेमियों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि सोमवार को डीजीपी दिनकर गुप्ता के प्रदर्शनकारियों तक पहुंचने की बात कही जा रही थी लेकिन वे मिले बगैर चले गए। वहीं बठिंडा पुलिस ने सोमवार व मंगलवार को कई स्थानों में छापामारी की व मोगा के गांव लंडेके के आर्दश नगर से सुक्खा सिंह को गिरफ्तार करके साथ ले गई। डेरा प्रेमी की हत्या में सुक्खा का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। जिले के गांव भगता भाई का में डेरा प्रेमी मनोहर लाल की हत्या करने की जिम्मेवारी गैंगस्टर सुखा लम्मा ग्रुप ने ली थी। ग्रुप ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उसने श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के रोष में डेरा प्रेमी की हत्या की है। वर्ष 2016 में श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के आरोपित भगता भाईका के रहने वाले डेरा प्रेमी जतिंदरबीर सिंह उर्फ जिम्मी के पिता मनोहर लाल की शुक्रवार शाम पांच बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बता दें कि जतिंदरबीर सिंह के पिता मनोहरला भगता भाईका स्थित अपनी मनीएक्सचेंजर की दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान दो युवकों ने उनको गोलियां दाग दीं।

 

गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए मनोहर लाल को इलाज के लिए आदेश अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पहले हत्या करने के सही कारणों का पता नहीं चल सका था और न ही आरोपितों की पहचान हो सकी थी। हालांकि आरोपित पगड़ी बांधे हुए थे और मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। दोनों गोली मारते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। वही मामले में एसएसपी बठिंडा भुपिंदर सिंह विर्क का कहना है कि डेरा प्रेमी के हत्यारों तक पुलिस पहुंच गई है व जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

Gangster Sukkha Gill claimed responsibility for killing Dera lover Manohar Lal on Facebook | सुक्खा गिल ने फेसबुक पर लिखा-गुरु ग्रंथ की बेअदबी करने वालों का यही हाल होगा, गिरफ्तारी ...

सलाबतपुरा में प्रदर्शन पर दबाव में सरकार व पुलिस

20 नवंबर को डेरा प्रेमी मनोहर लाल की भगता भाईका में मर्डर होने के मामले में डेरा सलाबतपुरा में पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन होने को लेकर राज्य सरकार व पुलिस पर दबाव बेहद अधिक होने तथा इस एरिया के बेहद सेंसेटिव होने के चलते सरकार या पुलिस किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती, इसलिए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने लॉ एंड आर्डर को लेकर सभी जिलों के एसएसपी को निर्देश दिए। हालांकि उन्होंने मीडिया आदि से कोई बात नहीं की, लेकिन जानकारी के अनुसार डेरा के लोगों पर बार-बार हो रहे हमलों के चलते पुलिस को एक्टिव रहने को कहा गया है। 2022 में चुनाव होने के चलते सरकार रिस्क नहीं लेना चाहती।

 


दो लोगों को लिया हिरासत में

जिले के कस्बा भगता भाईका में डेरा प्रेमी की दिन दिहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी पुलिस अभी तक भी कातिलों को गिरफ्तार नहीं कर सकी जबकि मृतक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन लगातार जारी है। डी.जी.पी. पंजाब दिनकर गुप्ता ने भी इस मामले को लेकर सोमवार को बङ्क्षठडा का दौरा कर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज करने के लिए कहा। पुलिस के हाथ कातिलों के कुछ अहम सुराग भी हाथ लग चुके है और इस मामले में आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया। पुलिस को लगे अहम सुरागों में इस हत्याकांड के तार मोगा जिले से जुड़ते जा रहे है जिसे लेकर बठिंडा पुलिस की टीमों ने मोगा में छापामारी कर वहां दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। अभी तक यह भी पता नहीं चल सका कि इनमें गैंगस्टर सुक्खा गिल लम्मे भी शामिल है जिसने इस हत्याकांड की जिम्मेवारी सोशल मीडिया पर ली थी। अपनी पोस्ट में उसने कहा था कि हरजिन्द्र ङ्क्षसह व अमना ने बेअदबी मामले के आरोपियों से बदला लिया जो उसके साथी है। एस.एस.पी बङ्क्षठडा भूपिन्द्रजीत ङ्क्षसह विर्क ने कहा कि पुलिस ने मोगा में रेड तो की थी कुछ लोगों को राऊंडअप भी किया है लेकिन अभी तक असल कातिल गिरफ्तार नहीं हुए। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग भी लगे है। प्रश्न यह उठता है कि बेअदबी मामले में मृतक मनोहर लाल अरोड़ा का बेटा जतिन्द्र जिम्मी था तो आरोपियों ने पिता को गोलियां क्यों मारी? पुलिस को शक है कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है जिसका खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद होगा।


 

Leave A Reply

Your email address will not be published.