माहौल खराब करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा, जल्द होगी डेरा प्रेमी के हत्यारों की गिरफ्तारी-डीजीपी पंजाब

-बठिंडा में बढ़ते तनाव के बीच आला अधिकारियों से बैठक करने पहुंचे दिनकर गुप्ता

बठिंडा. बठिंडा के भगता भाईका कस्बे में डेरा प्रेमी मनोहर लाल की दो बदमाशों की तरफ से गोली मारकर हत्या करने के मामले में बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता सोमवार की सुबह अचानक बठिंडा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के आईजी जोन जसकरण सिंह व एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क के साथ स्थानीय लेकव्यू हास्टल में करीब दो घंटे तक बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पर आला अधिकारियों से इनपुट लिए व डेरा प्रेमी के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसमें आसपास के जिलों की पुलिस से भी सहयोग लेने की बात कही गई ताकि मामले को पेचिंदा होने से पहले संभाला जा सके।

डेरा प्रेमियों को मनाने के लिए पुलिस के आला अधिकारी पिछले 48 घंटे से प्रयास कर रहे हैं लेकिन डेरा प्रेमी मनोहर लाल अरोड़ा के हत्यारों को गिरफ्तार करने के बाद ही अगली बात करने की बात पर अड़े हुए है। दूसरी तरफ पुलिस इस मामले में इलाके के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हत्यारों की तलाश में टीमों का गठन कर छापामारी कर रही है। इसमें एसएसपी भुपिंदरजीत सिंह विर्क का कहना है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसमें पुलिस के पास कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है जिससे हत्यारों को पकड़ने में मदद मिलेगी। दूसरी तरफ डीजीपी दिनकर गुप्ता का कहना है कि पंजाब में किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसमें हत्या करने वाले व इसके पीछे रहे असामाजिक तत्वों को नही बख्शा जाएगा व जिला पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने डेरा प्रेमियों को विश्वास दिलाया कि जिले में कानून व्यवस्था के साथ लोगों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। लोगों को भयभीत कर पंजाब के हालात खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है।
गौरतलब है कि डेरा प्रेमी की हत्या करने वाले लोगों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर डेरा प्रेमी पिछले तीन दिन से धरना दे रहे हैं व उन्होंने मृतक का अभी तक अंतिम संस्कार भी नहीं होने दिया है। 20 नवंबर को भगता भाईका में दो अज्ञात लोगों ने दुकान में बैठे डेरा प्रेमी मनोहर लाल अरोड़ा के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद डेरा सच्चा सौदा की 21 मैंबरी कमेटी डेरा सलाबतपुरा में मालवा के विभिन्न जिलों से डेरा प्रेमियों को इकट्ठा कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं व आए दिन प्रेमियों की तादाद बढ़ने से जिला प्रशासन के साथ पुलिस अधिकारियों की चिंता को बढ़ा दिया है। इसी के चलते मसले का सार्थक हल निकालने व आला अधिकारियों को निर्देश देने के लिए डीजीपी दिनकर गुप्ता स्वयं बठिंडा पहुंचे हैं। उन्होंने जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते इसमें तत्काल रोक लगाने के लिए पुख्ता व सख्त कदम उठाने की हिदायत भी दी है ताकि लोगों के अंदर व्याप्त भय के माहौल को कम किया जा सके।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.