मुंबई में नारकोटिक्स टीम पर हमला:ड्रग्स पैडलर के घर पर छापा मारने गई NCB टीम पर 50-60 लोगों का हमला, 3 अफसर घायल

0 999,119

मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) की टीम पर सोमवार को गोरेगांव इलाके में हमला हो गया। इसमें 3 अधिकारी घायल हुए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, यह हमला 50-60 लोगों ने किया है। इस हमले में जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम के दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए है।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान ड्रग (Drug Case) एंगल सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार छापेमारी कर रहा है. इसी छापेमारी कार्रवाई के दौरान रविवार देर रात जब एनसीबी की टीम एक ड्रग पैडलर (Drug Peddler) को पकड़ने गोरेगांव गई थी तभी एनसीबी की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में एनसीबी के दो अ​धिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अधिका​रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Mumbai Police) ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया और अधिकारियों को वहां से बाहर निकाला.

जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम रविवार रात गोरेगांव इलाके में एक ड्रग पैडलर को पकड़ने के लिए गई थी. एनसीबी ​की टीम अभी इलाके में पहुंची ही थी कि वहां पर पहले से मौजूद 50 से ज्यादा लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. जिस समय ये हमला हुआ उस वक्त टीम के साथ एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े भी वहां पर मौजूद थे. हमला होता देख सभी अधिकारी वहां से भागने लगे. इस दौरान दो अधिकारियों को गंभीर चोट आ गई.

ड्रग मामले में NCB की धरपकड़ जारी, मुंबई से हाई प्रोफाइल ड्रग पेडलर गिरफ्तार - sushant case ncb arrest drug peddler from mumbai tmov - AajTak

NCB की टीम ड्रग पैडलर कैरी मैंडिस को पक़ड़ने गई थी। टीम ने जैसे ही छापा मारा, कैरी के साथियों ने उन पर पत्थर और डंडे से हमला कर दिया। हालांकि, NCB टीम ने मौके से कैरी के गुर्गे विपुल आगरे, यूसुफ शेख और अमीन अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद हुई है। हमले के बाद मुंबई पुलिस की कई टीमें इलाके में छापेमारी कर रही है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया और अधिकारियों को वहां से बाहर निकाला. एनसीबी के घायल अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर है कि एनसीबी की टीम कैरी मेंडिस नामक किसी ड्रग पैडलर को पकड़ने गई थी. इस घटना के संबंध में गोरेगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है. मुंबई पुलिस ने एनसीबी की टीम पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

ड्रग पैडलर कैरी मेंडिस गिरफ्तार
एनीसीबी की टीम पर हमले की जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस ने बताया कि घटना गोरेगांव इलाके में रविवार देर रात की है. पुलिस का कहना है कि केवल तीन लोगों ने ही एनसीबी की टीम पर हमला किया है और तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों में यूसूफ शेख, आसिफ शेख और विपुल आंग्रे हैं. बताया जाता है कि ड्रग पैडलर कैरी मेंडिस को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.