कोरोनाकाल के सबसे डरावने आंकड़े:राजस्थान में रिकॉर्ड 3260 नए केस मिले, सख्त सरकार- शादी में वीडियाेग्राफी जरूरी, 100 से ज्यादा लोग जुटे तो 25 हजार जुर्माना
आयाेजकों काे ही करवानी होगी शादी की वीडियाेग्राफी 8 माह में 10 लाख लोगों ने कोरोना गाइडलाइन तोड़ी लापरवाह हम- मास्क नहीं लगाने पर एक ही दिन में 49 हजार लोगों का चालान
जयपुर। राजस्थान प्रदेश में रविवार को कोरोनाकाल का सबसे खतरनाक संक्रमण हुआ। रिकॉर्ड 3260 नए केस मिले, जबकि 17 मौतें हुईं। जयपुर में भी पहली बार 603 नए संक्रमित मिले। चिंताजनक यह है कि अब प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार 9% के करीब पहुंच गई है।
यानी अब पिछले दिन से राेज 9% तक अधिक रोगी मिल रहे हैं। अब कुल रोगी 2,43,936 व मृतक संख्या 2163 हो गई है। इधर, बढ़ते काेराेना संक्रमण के बीच सीएम अशोक गहलोत ने शादी समाराेह की वीडियोग्राफी को अनिवार्य कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि शादी में जहां 100 से अधिक लोग जुटें, वहां 10 हजार की जगह अब 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाए। देर शाम गृह विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए। इसके अनुसार शादी की वीडियाेग्राफी आयोजकों को करवानी होगी।
इधर, भयानक संक्रमण के बावजूद जनता लापरवाह बनी हुई है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर प्रदेश में 49 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
8 माह में 10 लाख लोगों ने कोरोना गाइडलाइन तोड़ी
- 9.64 लाख लाेगाें पर कार्रवाई हुई कोरोनाकाल में
- 3.87 लाख इनमें ऐसे थे जिन्होंने मास्क नहीं पहने थे
- 13.67 करोड़ रु. का जुर्माना वसूला गया इन लोगांे से
प्रदेश में रविवार को कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 20 ऐसे दुकानदाराें के खिलाफ कारवाई की जाे बिना मास्क आए ग्राहकों को सामान बेच रहे थे। सार्वजनिक स्थानाें पर थूकने पर 6 और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने पर 1693 लाेगाें पर कार्रवाई की गई। इस तरह से एक दिन में पुलिस ने 4.04 लाख रुपए का जुर्माना वसूला।
वैक्सीन आने तक मास्क को मजबूरी नहीं जरूरत समझें
रोगी : अब रोज 9% बढ़ रहे, 5 जिलों में 200 से अधिक रोगी
बीते 24 घंटे में 5 जिलों में 200 से अधिक नए रोगी सामने आए। जयपुर में 603, जोधपुर में 414, अलवर में 271, कोटा में 240, अजमेर में 210, उदयपुर में 184 और भीलवाड़ा में 131 नए केस मिले। दीवाली से पहले इन सभी में संक्रमण घटने लगा था। लेकिन फिर से बढ़ने लगा है। अब प्रदेश में रोज पिछले दिन से राेज 9% तक अधिक रोगी मिल रहे हैं।
मौतें : प्रदेश में रिकॉर्ड 17, जयपुर में चार की जान गई
पिछले एक माह में कोरोना के कारण मौतें लगातार घट रही थीं। अक्टूबर अंत तक तो यह 11 पर भी पहुंच गई थी, लेकिन दीवाली के बाद 7 दिन में 85 रोगियों की मौत हो चुकी है। अब तक 2163 रोगी कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 17 मौतें हुई। जयपुर में 4 मौतें हुई, यहां अब तक 412 की मौत हो चुकी है।
एक्टिव रोगी : पहली बार 23 हजार के पार, अस्पताल फुल
कोरोनाकाल में एक्टिव रोगी पहली बार 23 हजार के पार पहुंच गए हैं। अब यह संख्या 23,190 हो गई है। सबसे खराब स्थिति जयपुर और जोधपुर की है। जयपुर में एक्टिव केस 7877 और जोधपुर में 5361 हैं। यही स्थिति रही तो अस्पतालों में जगह नहीं बचेगी। अक्टूबर में रिकवरी बढ़ने से एक्टिव केस 15 हजार तक पहुंच गए थे। लेकिन अब लगातार बढ़ रहे हैं।
गहलोत ने कहा- वीडियोग्राफी के पीछे व्यवधान डालना मकसद नहीं
सीएम गहलोत ने कहा- जुर्माना राशि बढ़ाने या वीडियोग्राफी के इन निर्णयों के पीछे सरकार का मकसद राशि वसूलना या समारोह में व्यवधान डालना नहीं, बल्कि भीड़ के एकत्र होने एवं मास्क न पहनने के कारण फैलने वाले कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाना है। गहलोत ने कहा कि निजी अस्पतालों में कोरोना रोगियों के उपचार के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। ये अधिकारी मरीजों, अस्पतालों तथा राज्य सरकार के बीच सेतु का काम करें।
साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान कोई परेशानी न हो। गहलोत ने कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन को और अधिक प्रभावी बनाने तथा 181 हेल्पलाइन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।