प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पाटन जिले के वरही तालुका के कोइदा गांव के एक परिवार ने चोटिला मंदिर गया था. दुर्घटना घर लौटते समय हुई जिसमें इको कार में 6 लोग जिंदा जल गए. माना जा रहा है कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल थे.
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक, कार में गैस किट थी जिससे आग लगने की आशंका जताई जा रही है. एफएसएल टीम आकर जांच करेगी. इन लोगों के निवास स्थान की जांच गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर की जाएगी. वहीं सुरेंद्रनगर जिले के डिप्टी एसपी एचपी दोषी ने बताया कि इस घटना में सात लोग मारे गए हैं.
पालनपुर में हिट एंड रन की घटना
दूसरी ओर पालनपुर हाईवे पर आज एक हिट-एंड-रन की घटना भी हुई है. पालनपुर के गाथमाना पटिया के पास शनिवार सुबह एक हिट एंड रन की घटना हुई है. जिसमें चिराग प्रजापति और उनके दोस्त से अज्ञात तेज रफ्तार वाहन टकरा गया बताया हया कि मौके से गाड़ी वाला फरार हो गया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चिराग प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके दोस्त को इलाज के लिए पालनपुर सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है.