किसानों को आज मनाने की कोशिश करेंगे अमरिंदर, फिा पीएम मोदी व अमित शाह से मिलेंगे सीएम

पंजाब में आंदाेलनकारी किसानों अपने रुख पर कायम हैं और इससे राज्‍य में रेल सेवा शुरू नहीं हो पा रही है। पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह आज किसानों से बात कर उन्‍हें मनाने की कोशिश करेंगे। बाद में सीएम पीएम नरेंद्र मोदी व केेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेंगे।

चंडीगढ़। पंजाब में किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के ख्निलाफ आंदाेलन से पीछे हटने को तैयार नहीं है। इस कारण राज्‍य में रेल सेवा शुरू नहीं हो पा रही है। ऐसे में अब मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से वार्ता का मोर्चा संभाला है। वह आज किसनों से बातचीत कर उनको मनाने का प्रयास करेंगे। अब तक तीन मंत्रियों की कमेटी किसानों से बातचीत कर रही थी।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दोपहर सभी संगठनों से बात करेंगे। किसान संगठनों से बातचीत के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी के सदस्‍य और ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि शनिवार को चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में डेढ़ बजे किसान संगठनों के साथ सीएम की मीटिंग होगी। यह मीटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री की मीटिंग से पहले की जा रही है ताकि किसानों के रुख को भी समझा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.