बठिंडा. थाना दयालपुरा के अदीन आते भगता भाईका के रहने वाले दो सगे भाइयों ने पिस्तौल की नोक पर एक लड़की के साथ सामुहिक बलात्कार किया और उसकी विडियों बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उक्त विडियों के जरिये दोनों भाई लड़की को लंबे समय तक परेशान करते रहे। तंग आकर लड़की ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने उक्त भाइयों के खिलाफ पर्चा दर्ज करके जेल भेज दिया था।
इस दौरान परिवार ने लड़की का विवाह कर दिया, परन्तु जेल से बाहर आने के बाद उक्त भाइयों ने पीड़िता की अश्लील विडियों उसके पति और ससुर परिवार के सदस्यों को भेज दी, जिस कारण पीड़ित लड़की के पति ने उसे छोड़ दिया और लड़की वापिस अपने मायके घर आकर रहने लग पड़ी। जिसका फायदा उठाते हुए उक्त भाइयों ने लड़की के साथ फिर से छेड़खानी करनी शुरू कर दी और उसके साथ जबरदस्ती करने की फिर से कोशिश की। पुलिस ने पीड़ित लड़की की शिकायत पर कथित दोषी भाइयों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार करने और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में पीड़ित लड़की ने बताया कि पांच साल पहले जब वह 11वीं कक्षा में पढ़ती थी तो उसके पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाई दविन्दर कुमार और मुनीश कुमार उसके साथ छेड़ख़ानी करते थे।
उक्त दोनों रास्ते में उसे रोककर विदेश भेजने की बात कहते थे और उसके साथ छेड़छाड़ करते रहते थे। पीड़िता ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वह एक निजी कालेज में पढ़ने लगी। 23 मार्च 2019 को जब वह पढ़ाने के लिए जा रही थी तो उक्त भाइयों ने पिस्तौल की नोक पर उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया और घर ले जाकर सामुहिक बलात्कार किया। फोन के जरिये विडियों बनाकर उसे धमकी दी कि यदि किसी को बताया कि तो इसे वायरल कर देंगे। पीड़ित लड़की ने बताया कि इसके बाद 25 मई 2019 को उक्त भाइयों ने उसके साथ फिर जबरदस्ती करने की कोशिश की, परन्तु उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी थी। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस दौरान मेरा विवाह कर दिया गया। परन्तु उक्त भाई जेल से बाहर आने के बाद फिर से उसे तंग परेशान करने लगे और जिस संस्थान में काम करती वहां ज़बरदस्ती आकर मेरे साथ अश्लील हरकत की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लड़की की शिकायत पर कथित दोषी दविन्दर कुमार और मुनीश कुमार के खिलाफ जबरजनाह करने और धमकी देने के आरोप में पर्चा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।