Corona Virus: अहमदाबाद में कल से कर्फ्यू की घोषणा, रात 9 से सुबह 6 बजे रहेंगी पाबंदियां

गुजरात में सरकार कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर सख्त कदम उठा रही है. नई जानकारी के अनुसार, कल से अहमदाबाद में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू (Curfew) लगाए जाने का फैसला लिया गया है.

0 1,000,211

गांधीनगर. देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुसीबत से निपटने के लिए गुजरात सरकार एक्शन मोड में आ गई है. जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में कल से कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की गई है. यह कर्फ्यू रात 9 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. वहीं, राज्य में मरीजों के लिए 900 और बिस्तरों के इंतजाम किए गए हैं.

यह निर्णय शुक्रवार से लागू होगा और अगली सूचना तक जारी रहेगा. राज्य सरकार के एसीएस राजीव गुप्ता के अनुसार, दीपावली के बाद बढ़ रहे कोरोना केस और सर्दियों में केस और बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला लिया है. कर्फ्यू 20 नवंबर से शुरू होगा. उन्होंने कहा अहमदाबाद जैसे शहरों में मरीजों के लिए बेड की पूरी व्यवस्था है. इस बारे में लोग फैल रही किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें.

राजीव गुप्ता ने बताया कि अहमदाबाद में अभी मरीजों के लिए कुल 2637 बेड खाली हैं. सोला सिविल हॉस्पिटल में करीब 400 बेड खाली हैं. वहीं दूसरे सरकारी अस्पताल में 900 बेड खाली हैं. अभी हाल में 1300 नए बेड की व्यवस्था की गई है. सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए 300 डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है.

राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति ठीक नहीं है. कोविड19 इंडिया वेबसाइट के आंकड़े बताते हैं कि राज्य में अब तक 1 लाख 91 हजार 642 कोविड 19 मरीज मिल चुके हैं. हालांकि, इनमें से 1 लाख 75 हजार 462 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जबकि, 3823 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 12,357 है.

अहमदाबाद राज्य का सर्वाधिक कोरोना प्रभावित क्षेत्र है. यहां अब तक 46 हजार से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. वहीं, 1949 मरीजों की मौत हो चुकी है. अहमदाबाद में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 3320 है और 40753 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, कुल मामलों के लिहाज से दूसरे नंबर पर सूरत है, जहां कुल मामले 40,390 हैं और 871 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सूरत में एक्टिव केस की संख्या 1343 है. हालांकि, सूरत से ज्यादा एक्टिव मामले वडोदरा में हैं. यहां फिलहाल 1677 मरीज कोरोना से जूझ रहे हैं. जबकि, कुल मामले 18059 हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.