Punjab बाल रक्षा आयोग के सामने पेश हुए संक्रमित खून चढ़ाने की जांच कर रहे अधिकारी

-अब तीनों बच्चों को खून चढ़ाने वाले आरोपियों पर कारर्वाई कर रिपोर्ट 26 नवंबर को देने की हिदायत

0 990,099

बठिंडा. बठिंडा में थेलेसीमिया से पीड़ित तीन बच्चों को एचआईवी पोजटिव रक्त चढ़ाने के मामले में पंजाब राज बाल अधिकार रक्षा कमिश्न के सामने सेहत विभाग व जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर डा. गुरमेल सिंह शामिल हुए। आयोग ने संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में डीसी बठिंडा व सिविल अस्पताल प्रबंधन से डायरेक्टर सेहत व परिवार भलाई विभाग के मार्फत जबावतलबी की थी व 19 नवंबर को व्यक्तिगत तौर पर मामले में कारर्वाई कर रहे अधिकारी को पेश होने के लिए कहा था। इस मामले में गुरमेल सिंह जांच टीम के सदस्य है। टीम ने आयोग के सामने बताया कि अक्तूबर माह में सामने आए सात साल के बच्चे को संक्रमित रक्त चढ़ाने के मामले में तीन लोगों पर कारर्वाई की गई है जबकि अन्य दो मामले जो नवंबर में सात व 16 को सामने आए है उसमें जांच चल रही है। इस पर आयोग ने तीनों बच्चों के मामले में हुई जांच की पूरी रिपोर्ट व दोषी लोगों पर की गई कारर्वाई की जानकारी लेकर 26 नवंबर को आयोग के सामने फिर से पेश होने की हिदायत दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.