Bathinda-कोरोना पोजटिव रिटायर्ड सैशन जज, एक महिला सहित चार कोरोना पाजिटिव की मौत, संस्थाओं ने किया अंतिम संस्कार

-22 नए कोरोना पोजटिव मरीजों की पुष्टी वही 55 लोगों की रिपोर्ट मिली नेगटिव

बठिंडा. जिले में बुधवार को कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई। इसमें एक रिटायर्ड सैशन जज व महिला सहित तीन लोग शामिल है। जानकारी अनुसार बठिंडा के दिल्ली हार्ट अस्पताल में 06 नवम्बर को दाखिल हुए कोरोना पोजटिव रिटायर्ड सैशन जज जी.एल गोयल (77 वर्ष) पुत्र वलायती राम निवासी सिरसा की बुधवार को मृत्यु हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर विशाल कुमार, जसकरन रॉयल, निर्भय सिंह, कमलजीत सिंह ने पीपीई किट्स पहन कर मृतक का अंतिम संस्कार करवाया। इस मौके पर मृतक के परिजन भी उपस्थित थी।

वही बठिंडा के एक निजी अस्पताल में 68 वर्षीय महिला सुनिता रानी पत्नी ईश्वर चंद्र निवासी बठिंडा की कोरोना पाजिटिव के कारण मौत हो गई। इसकी सूचना जिला प्रशासन द्वारा मिलने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम जग्गा, राजिंद्र, मनी कर्ण शर्मा व हरबंस सिंह ने सुनीता रानी के शव का पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान सहित स्थानीय दाना मंडी शमशान भूमि में परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया। इसी तरह बठिंडा के प्राईवेट अस्पताल में एक 60 वर्षीय प्रमोद गोयल पुत्र वासुदेव गोयल निवासी शक्ति नगर बठिंडा की कोरोना पाजिटिव के कारण मौत हो गई। सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग टीम जग्गा, राजिंद्र कुमार, संदीप छोटू, अशोक गोयल द्वारा शव को पैक करके स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी में पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया गया।

इसके इलावा बठिंडा के निजी अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव मरीज जीत सिंह 55 वर्ष निवासी गाव विर्क कलां जिला बठिंडा की मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की हैल्पलाईन टीम ने परिजनों की उपस्थिति में मृतक का संस्कार कर दिया। वही जिले में मिनी सचिवालय स्थित एजुकेशन डिपार्टमेंट में तीन कर्मियों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। वही जिले में 22 नए पोजटिव केस सामने आए है। इसमें बीबी वाला रोड में एक, अमरपुरा बस्ती गली नंबर 21 में एक, डा. कैलाश अस्पताल के नजदीक एक, कैंट क्षेत्र में एक, जोगानंद में एक, पीरखाना रोड नजदीक किला मुबारक साहिब बठिंडा में एक, गोपाल नगर गली नंबर पांच में एक, हाउसफैड कालोनी में एक, गुरु की नगरी में एक, बस स्टेंड की बैक साइड एक, धोबियाना बस्ती रोड गली नंबर चार में एक, शक्ति नगर में एक, कृष्णा मार्किट बीबी वाला में एक, अग्रवाल कालोनी में एक, पावर हाउस रोड गली नंबर 12 में एक, परसराम नगर गली नंबर पांच में एक, गुरु गोबिंद सिंह नगर में एक, मुलतानिया रोड में एक, रेलवे स्टेशन रामा में एक व्यक्ति कोराना पोजटिव मिला है। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज में भेजी रिपोर्ट में 55 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है वही 9 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए फिर से भेजी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.