सिब्बल के बयान से कांग्रेस में गहराई कलह, अधीर बोले- बस बातें करने वाले बना लें अपना अलग दल
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनके सहयोगी (Kapil Sibal) ने बिहार के बाद आत्म-विश्लेषण पर चिंता व्यक्त की है लेकिन हाल ही में संपन्न चुनावों में अपना चेहरा नहीं दिखाया.
सिब्बल की इस टिप्पणी पर पार्टी नेता और कांग्रेस की बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सख्त टिप्पणी की है. चौधरी ने कहा, ‘कांग्रेस की आलोचना करने वाले लोग किसी अन्य पार्टी में शामिल हो सकते हैं या ‘शर्मनाक गतिविधियों’ में लिप्त होने के बजाय अपनी नई पार्टी शुरू कर सकते हैं.’ लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने यह भी कहा कि ‘ऐसे नेता’ अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबी थे और उनके समक्ष मुद्दे उठा सकते थे.
एक नई पार्टी बना सकते हैं
लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने कहा, ‘अगर कुछ नेताओं को लगता है कि कांग्रेस उनके लिए सही पार्टी नहीं है, तो वे एक नई पार्टी बना सकते हैं या किसी अन्य पार्टी में शामिल हो सकते हैं जो उन्हें लगता है कि प्रगतिशील है और उनकी रुचि के अनुसार है. लेकिन उन्हें इस तरह की शर्मनाक गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए.’
सिब्बल को सलाह देने के लहजे में कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘उनकी बातचीत से कुछ हासिल नहीं होगा. कपिल सिब्बल बिहार और मध्य प्रदेश जाना था. वह साबित कर सकते थे कि वह जो कह रहे हैं वह सही है और वह कांग्रेस की स्थिति मजबूत करते. कुछ भी करने का मतलब आत्मनिरीक्षण नहीं है.’