वडोदरा में बड़ा सड़क हादसा:ट्रक-ट्राले की टक्कर में 11 की मौत, 16 जख्मी; सभी सूरत से पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे
वडोदरा के सयाजी हॉस्पिटल में मृतकों के शव। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रक में सवार ये सभी लोग सो रहे थे।
गुजरात में वडोदरा के पास गुरुवार तड़के तीन बजे मिनी ट्रक और ट्राले की टक्कर में पांच महिलाओं समेत 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 16 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। ये लोग सूरत से पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे।
हादसा नेशनल हाईवे पर वाघोडिया चौक के पास हुआ। घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय सभी ट्रक सवार सो रहे थे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि ये सभी सूरत के वराछा और पूणा इलाके के रहने वाले थे। वे हीरे और टेक्सटाइल की फैक्ट्रियों में नौकरी करते थे।
सीएम ने मदद का निर्देश दिया
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट करके हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने अधिकारियों को जरूरतमंदों की मदद करने का निर्देश दिया गया है।
Saddened by the loss of lives due to a road accident near Vadodara. Instructed officials to do needful. May those who have been injured recover at the earliest. I pray for the departed souls.
Om Shanti…
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) November 18, 2020