Bathinda-पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान गांव तियोणा पुजारियां के पंचायत मैंबर ने की आत्महत्या

-खेतों में पेड़ से लटका मिला शव, मृतक की पत्नी व दो बेटों सहित सात लोगों पर केस

0 990,093

बठिंडा. गांव तियोणा पुजारियां में अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान पंचायत मेंबर ने बीती 15 नवबंर को खेतों में लगे पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। थाना सदर बठिंडा पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मृतक की पत्नी व उसके दो बेटों समेत कुल सात लोगों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस को शिकायत देकर गांव तियोणा निवासी रोशन सिंह ने बताया कि उसका भाई जीत सिंह पंचायत मेंबर है और खेतीबाड़ी का काम करता है। उसकी पत्नी सुखपाल कौर के गांव के रहने वाले पप्पू सिंह, बूटा सिंह, अंग्रेज सिंह व बलजिंदर सिंह नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे, जिसका पता उसके भाई जीत सिंह को चल गया था। उसके भाई ने अपनी पत्नी को ऐसा करने से रोका भी था, लेकिन आरोपित सुखपाल कौर ने अपने बेटे सुखप्रीत सिंह व बलजिंदर सिंह के साथ मिलकर उसके भाई जीत सिंह के साथ मारपीट की और उसका मजाक उड़ाया। जिसके चलते उसका भाई परेशान रहने लगा और 14-15 नवंबर की रात को उसके भाई जीत सिंह ने गांव निवासी हरबंस सिंह के खेत में पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतक की पत्नी सुखपाल कौर, बेटे सुखप्रीत सिंह, बलजिंदर सिंह, गांव निवासी पप्पू सिंह, बूटा सिंह, अंग्रेज सिंह व बलजिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूबेदार ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, कुछ दिन पहले छुट्टी पर अपने गांव आए थे

गांव आलमपूर मंदरा में एक सूबेदार की ओर से खुद को फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। जांच अधिकारी गमदूर सिंह ने बताया कि सूबेदार धन्ना सिंह (40) जो चंडीगढ़ में नौकरी करते थे व कुछ दिन पहले छुट्टी पर अपने गांव आए थे। उन्होंने बताया कि धन्ना सिंह का विगत कुछ समय से अपनी पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था। इसी परेशानी में फंदा लगा लिया। बोहा पुलिस ने मृतक की माता के बयानों पर पत्नी व दो रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शरू कर दी है। मृतक अपनी पीछे दो बेटियां छोड़ गया है।

मजदूर ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी की, मौत, कारण का पता नहीं

गांव तियोना के पास खेत में लगे एक पेड़ पर एक मजदूर ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन परिजनों के मुताबिक वह मानसिक परेशान था, जिसके चलते यह कदम उठाया है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय जीत सिंह पुत्र जगरूप सिंह निवासी गांव तियाेना के तौर पर हुई। घटना की सूचना मिलने पर थाना सदर की पुलिस और सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य संदीप गोयल और संदीप छोटू घटनास्थल पर पहुंचे मजदूर के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.